भाजपा की चुनाव आभार सभा में इंदिरा गांधी और कैप्टन अमरिंदर सिंह की हुई तारीफ!
भाजपा की चुनाव आभार सभा में इंदिरा गांधी और कैप्टन अमरिंदर सिंह की हुई तारीफ!
पिपरिया-:विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पिपरिया विधायक सीट से जीती भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवारा चौक पर आभार सभा कर मतदाताओं का आभार माना।इस दौरान विधायक प्रतिनिधी और चुनाव प्रभारी नवनीत नागपाल ने आभार सभा को संबोदित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की जम कर तारीफ की इस दौरान नागपाल ने कहा कि कांग्रेस में जो नेता अच्छे हैं।हम तो उनकी तारीफ करते हैं।नागपाल के अनुसार दिल्ली में सिख समुदाय 5 लोकसभा सीट पर प्रभाव रखता हैं।जिसके चलते सिधु को पाकिस्तान भेज कर करतारपुर कॉरिडोर खोलने की बात हुई परंतु देशभक्त अमरिंदर सिंह ने पकिस्तान जाने से इनकार कर दिया।यही होती देशभक्ति इसी को देखते हुए लोकसभा का चुनाव में वोट डाला जाएगा।वही इस दौरान नवनीत नागपाल ने कहा कि एक भी किसान या मतदाता सामने आ कर कह दे के मैंने और विधायक जी ने 1 रुपया भी किसी काम के लिए लिया हो तो मैं राजनीति करना छोड़ दूंगा।वही नागपाल ने भाजपा के उन नेताओं पर भी तंज कसा जो चुनाव में ठाकुरदास नागवंशी का विरोध कर रहे थे।
पिपरिया-:विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पिपरिया विधायक सीट से जीती भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवारा चौक पर आभार सभा कर मतदाताओं का आभार माना।इस दौरान विधायक प्रतिनिधी और चुनाव प्रभारी नवनीत नागपाल ने आभार सभा को संबोदित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की जम कर तारीफ की इस दौरान नागपाल ने कहा कि कांग्रेस में जो नेता अच्छे हैं।हम तो उनकी तारीफ करते हैं।नागपाल के अनुसार दिल्ली में सिख समुदाय 5 लोकसभा सीट पर प्रभाव रखता हैं।जिसके चलते सिधु को पाकिस्तान भेज कर करतारपुर कॉरिडोर खोलने की बात हुई परंतु देशभक्त अमरिंदर सिंह ने पकिस्तान जाने से इनकार कर दिया।यही होती देशभक्ति इसी को देखते हुए लोकसभा का चुनाव में वोट डाला जाएगा।वही इस दौरान नवनीत नागपाल ने कहा कि एक भी किसान या मतदाता सामने आ कर कह दे के मैंने और विधायक जी ने 1 रुपया भी किसी काम के लिए लिया हो तो मैं राजनीति करना छोड़ दूंगा।वही नागपाल ने भाजपा के उन नेताओं पर भी तंज कसा जो चुनाव में ठाकुरदास नागवंशी का विरोध कर रहे थे।
बकवास करते हैं। कितने किस्से आम हैं ट्रांसफार्मर लगवाने के बदले पैसा खाने के
ReplyDelete