सोशल मीडिया पर भाजपा प्रत्याशी को घेर रहे आम मतदाता जवाब नहीं दे पा रहे कार्यकर्ता!

सोशल मीडिया पर भाजपा प्रत्याशी को घेर रहे आम मतदाता जवाब नहीं दे पा रहे कार्यकर्ता!

पिपरिया-:इन दिनों   पिपरिया विधानसभा में विधायक का चुनाव अपने चर्म पर पहुंचने का प्रयास कर रहा हैं तो वही दूसरी ओर आम जनता औऱ मतदाता अपने प्रत्याशी को प्रचार करते देख रही हैं।इस चुनाव में जंहा सोशल मीडिया की खासी भूमिका हैं तो वही प्रत्याशी और उनके समर्थक घर-घर जा कर योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।वही पिछले 1 दशक से सूबे की सत्ता संभाल रहे विधायक ठाकुर दास नागवंशी को 3 री बार भाजपा ने टिकिट दिया हैं।इस बार आम जनता सोशल मीडिया पर विधायक को लेकर जम कर आरोप प्रत्यारोप लगा रही हैं।इसमें कांग्रेस विचार धारा का समर्थन करने वाले सबसे आगे हैं।सोशल मीडिया पर जो सवाल विधायक नागवंशी से पूछे जा रहे हैं।उसमें प्रमुख रूप से पिछले दिनों हुई बालिका की निर्मम हत्या के समय हुए आंदोलन में उनकी गैरमौजूदगी,सरकारी अस्पताल में डॉक्टर का नहीं होना,डोकरीखेड़ा डेम में देनवा का पानी नहीं लाना,कालेज वाली पुलिया का 1 साल बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं होना, पिपरिया का जिला नहीं बनना, विधायक द्वारा मात्र 1-2 लोगों की बात मनना, कांग्रेस प्रत्याशी का पढ़ा-लिखा होना प्रमुख रूप से शामिल हैं।इस तरह के मुद्दे पर सबसे चौकानें वाली बात यह हैं कि सोशल मीडिया पर लग रहे आरोपो के बचाव के लिए विधायक गुट से कोई सामने नहीं आ रहा हैं।जबकि भाजपा IT सेल में विधायक की सहमति से ही नियुक्ति की गई हैं।परंतु यह सेल विधायक पर लग रहे आरोपों का जबाब सोशल मीडिया पर नहीं दे पा रहा हैं।वही भाजपा के वह नेता जो सोशल मीडिया पर सक्रीय रहते हैं उनकी माने तो बहुत बुरा लगता हैं जब कोई हमारे विधायक को सार्वजनिक गरियाता हैं।दूसरी ओर विधायक गुट की माने तो विधायक से कई लोगो ने 10 सालों तक जमकर पैसा कमाया हैं परंतु अब चुनावी सीजन में वह सब लोगगायब हैं।

1 comment:

  1. बहुत सही समय है सवाल जवाब का

    ReplyDelete

Powered by Blogger.