4 दिन से अपह्रत बच्ची की मिली लाश!
4 दिन से अपह्रत बच्ची की मिली लाश!
पिपरिया-:पिछले 4 दिनों से अपह्रत बच्ची की लाश पुलिस ने बरामद कर ली हैं।पुलिस ने आरोपी दीपक की निशानदेही पर पिपरिया में रेल पटरी के किनारे बेशर्म की झाड़ियों में लाश को छुपा कर रखा था।वही सूत्रों की माने तो बालिका को अपहरहन वाले दिन ही वह यंहा फेंक गया था।वही आरोपी ने मौके पर ही यह स्वीकार किया हैं कि मैंने लड़की के साथ दुष्कर्म करके यंहा गड़ा दिया हैं।वही बालिका की शिनाख्त उसके परिजनों ने करी हैं।बालिका का शव लाल कपड़े में लपटा बरामद किया हैं।SP अरविंद सक्सेना के अनुसार FSL जांच और पोस्ट मार्टम में सब कुछ क्लीयर हो जाएगा।
पिपरिया-:पिछले 4 दिनों से अपह्रत बच्ची की लाश पुलिस ने बरामद कर ली हैं।पुलिस ने आरोपी दीपक की निशानदेही पर पिपरिया में रेल पटरी के किनारे बेशर्म की झाड़ियों में लाश को छुपा कर रखा था।वही सूत्रों की माने तो बालिका को अपहरहन वाले दिन ही वह यंहा फेंक गया था।वही आरोपी ने मौके पर ही यह स्वीकार किया हैं कि मैंने लड़की के साथ दुष्कर्म करके यंहा गड़ा दिया हैं।वही बालिका की शिनाख्त उसके परिजनों ने करी हैं।बालिका का शव लाल कपड़े में लपटा बरामद किया हैं।SP अरविंद सक्सेना के अनुसार FSL जांच और पोस्ट मार्टम में सब कुछ क्लीयर हो जाएगा।
Leave a Comment