आराध्या ग्रुप संग डांडिया-रास में जमकर थिरके युवा
-:आराध्या ग्रुप एवं विक्की डांस फेक्ट्री ने आयोजित किया गरबा-डांडिया
-:DJ की धून पर जम कर थिरके युवक-युवतियां
-:गुजरात से आये गरबा ट्रेनर ने दिया था 15 दिन तक प्रशिक्षण
-:गरबा-डांडिया में भाग लेने वालों को मिले पुरुस्कार
पिपरिया। आराध्या ग्रुप एवं विक्की डांस फेक्ट्री के संयुक्त तत्वाधान में तीसरे वर्ष गरबा नाईट का आयोजन नवरात्र के दौरान पालीवाल भवन में किया गया।इस डांडिया रास महोत्सव में युवक-युवतियों ने देर रात तक गरबा खेला।इस दौरान कई प्रतियोगियों को ईनाम का वितरण भी किया गया।गरबा के दौरान सभी ने गुजराती ड्रेस पहन रखी थी।वही गरबा-डांडिया कार्यक्रम स्थल को पूरी तरह से सजाया गया था।डांडिया नाइट के इस कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने भी भाग लिया।वही प्रतियोगी युवक-युवतियां पिछले कई दिनों से गरबा-डांडिया की क्लास में प्रशिक्षण ले रहे थे।जिनको गुजरात से आए प्रशिक्षक गरबा-डांडिया सीखा रहे थे।गरबा-डांडिया कार्यक्रम के अंत में बेस्ट ट्विन्स पायल अग्रवाल,पलक अग्रवाल को,बेस्ट फैमली वैभव चांडक परिवार को,बेस्ट ड्रेस स्वेता ताम्रकर को,लकी ड्रा में अंशुल अग्रवाल,मनीष नागदा,पदम मोहता परिवार को ईनाम का वितरण किया गया।कार्यक्रम का आयोजन रुचिका मालपानी, विक्की तिवारी,पायल बल्दुआ ने किया था।
Leave a Comment