SDM पहुंचे वृद्धा आश्रम बुजुर्गों से ली जानकारी!
SDM पहुंचे वृद्धा आश्रम बुजुर्गों से ली जानकारी!
पिपरिया-:बस स्टैंड स्थित वृद्धा आश्रम में SDM आर एस बघेल ने नगर पालिका CMO और तहसीलदार के साथ पहुंच कर व्यवस्था का जायजा लिया।इस दौरान अनेको बुजुर्गों से SDM ने पूछा कि यंहा पर क्या-क्या सुविधा मिल रही हैं।इस पर वृद्ध जनों ने बताया कि यंहा पर हर सुविधा मिल रही हैं।वृद्धजनों से चर्चा करते हुए SDM ने उनके परिजनों के विषय में पूछा और वृद्धजनों को भरण-पोषण कानून के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि जो भी वृद्ध अपने बेटा-बेटी के खिलाफ केस करना चाहे तो इसको कानूनी मदद मुहैया कराई जाएगी।SDM ने कहा कि वृद्धा आश्रम उन लोगो के लिए हैं जिनके आगे-पीछे कोई नहीं हैं परंतु जिनके बच्चे समर्थ हैं फिर भी वह अपने माता पिता की सेवा नहीं कर रहे उनको जेल में डाला जाना चाहिए।इस दौरान SDM ने पटवारी को 2 वृद्ध जनों का आवेदन SDM कोर्ट में लगाने के लिए निर्देश दिए हैं।ताकी इन्हें भरण-पोषण का लाभ मिल सके।इस दौरान डे केयर सेंटर में आने वाले नागरिको से भी SDM ने सुविधा के विषय में पूछताछ करी।
पिपरिया-:बस स्टैंड स्थित वृद्धा आश्रम में SDM आर एस बघेल ने नगर पालिका CMO और तहसीलदार के साथ पहुंच कर व्यवस्था का जायजा लिया।इस दौरान अनेको बुजुर्गों से SDM ने पूछा कि यंहा पर क्या-क्या सुविधा मिल रही हैं।इस पर वृद्ध जनों ने बताया कि यंहा पर हर सुविधा मिल रही हैं।वृद्धजनों से चर्चा करते हुए SDM ने उनके परिजनों के विषय में पूछा और वृद्धजनों को भरण-पोषण कानून के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि जो भी वृद्ध अपने बेटा-बेटी के खिलाफ केस करना चाहे तो इसको कानूनी मदद मुहैया कराई जाएगी।SDM ने कहा कि वृद्धा आश्रम उन लोगो के लिए हैं जिनके आगे-पीछे कोई नहीं हैं परंतु जिनके बच्चे समर्थ हैं फिर भी वह अपने माता पिता की सेवा नहीं कर रहे उनको जेल में डाला जाना चाहिए।इस दौरान SDM ने पटवारी को 2 वृद्ध जनों का आवेदन SDM कोर्ट में लगाने के लिए निर्देश दिए हैं।ताकी इन्हें भरण-पोषण का लाभ मिल सके।इस दौरान डे केयर सेंटर में आने वाले नागरिको से भी SDM ने सुविधा के विषय में पूछताछ करी।
Leave a Comment