बिस्कुट का घोल डालकर 1 लाख की लूट!
बिस्कुट का घोल डालकर 1 लाख की लूट!
पिपरिया-:पुरानी गल्ला मंडी में एक किराना व्यापारी के शर्ट पर बिस्कुट का घोल डाल कर 1 लाख रुपये सहित झोला बदमाशो ने गायब कर दिया।सांडिया के फुटकर किराना व्यापारी वीरेंद्र पटेल जब पुरानी गल्ला मण्डी में अपनी ट्राली पर समान रखवा रहे थे।तब उनको एक युवक ने बताया कि अंकल आपके शर्ट पर मैला डाला हैं।इसके बाद पटेल ने अपनी शर्ट उतार कर उसको साफ किया।इतने में कोई उनका पैसे से भरा झोला गायब हो गया।झोले में 1 लाख रुपये रखे हुए थे।वही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं।
पिपरिया-:पुरानी गल्ला मंडी में एक किराना व्यापारी के शर्ट पर बिस्कुट का घोल डाल कर 1 लाख रुपये सहित झोला बदमाशो ने गायब कर दिया।सांडिया के फुटकर किराना व्यापारी वीरेंद्र पटेल जब पुरानी गल्ला मण्डी में अपनी ट्राली पर समान रखवा रहे थे।तब उनको एक युवक ने बताया कि अंकल आपके शर्ट पर मैला डाला हैं।इसके बाद पटेल ने अपनी शर्ट उतार कर उसको साफ किया।इतने में कोई उनका पैसे से भरा झोला गायब हो गया।झोले में 1 लाख रुपये रखे हुए थे।वही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं।
Leave a Comment