दरोगा जी किसी गरीब को थप्पड़ मारने से पहले इन ट्रेक्टर वालो से भी कुछ कह देते!
पिपरिया-:शाम के समय मंगलवारा चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चौराहे पर मंच बनाया जा रहा था।वही साइड में एक युवक ने अपनी दुपहिया गाड़ी को एक।चारपहिया गाड़ी के सामने गलत ढंग से खड़ा कर दिया।इस पर वंहा तैनात ट्रैफिक ASI डी. एस मेहरा ने उक्त युवक को जम कर लताड़ लगाई वही युवक भी बहस करने लगा की चार पहिया गाड़ी खड़ी थीं।उसके सामने मैंने गाड़ी खड़ी कर दी।इसी बीच ASI साहब को गुस्सा आया और उनने युवक की एक चांटा रसीद करते हुए उसे यातायात के पूरे नियम पढ़ा दिए।युवक भाजपा का कार्यकर्ता था परन्तु मौके पर मौजूद किसी भी भाजपा नेता ने उक्त पुलिस वाले का विरोध नहीं किया।वही इस पूरे दृश्य को देख रही आम जनता का कहना रहा की यदि ट्रैफिक वाले बाबू इतना गुस्सा शहर में चल रही ओवर लोड ट्रक और बेतरतीब बस चालक,ऑटो चालक पर निकालते तो नगर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधर जाती वही एक नागरिक का कहना रहा की मंगलवारा थाने के सामने ऑटो स्टैंड बना रखा हैं ट्रेफिक वाले यंहा सरेआम वसूली करते हैं परंतु किसी पुलिस अधिकारी को यह सब नहीं दिखता हैं।वही पीड़ित युवक इस बात की शिकायत शुक्रवार को पिपरिया आ रहे मुख्यमंत्री से करने की बात कह रहा हैं।
पिपरिया-:शाम के समय मंगलवारा चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चौराहे पर मंच बनाया जा रहा था।वही साइड में एक युवक ने अपनी दुपहिया गाड़ी को एक।चारपहिया गाड़ी के सामने गलत ढंग से खड़ा कर दिया।इस पर वंहा तैनात ट्रैफिक ASI डी. एस मेहरा ने उक्त युवक को जम कर लताड़ लगाई वही युवक भी बहस करने लगा की चार पहिया गाड़ी खड़ी थीं।उसके सामने मैंने गाड़ी खड़ी कर दी।इसी बीच ASI साहब को गुस्सा आया और उनने युवक की एक चांटा रसीद करते हुए उसे यातायात के पूरे नियम पढ़ा दिए।युवक भाजपा का कार्यकर्ता था परन्तु मौके पर मौजूद किसी भी भाजपा नेता ने उक्त पुलिस वाले का विरोध नहीं किया।वही इस पूरे दृश्य को देख रही आम जनता का कहना रहा की यदि ट्रैफिक वाले बाबू इतना गुस्सा शहर में चल रही ओवर लोड ट्रक और बेतरतीब बस चालक,ऑटो चालक पर निकालते तो नगर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधर जाती वही एक नागरिक का कहना रहा की मंगलवारा थाने के सामने ऑटो स्टैंड बना रखा हैं ट्रेफिक वाले यंहा सरेआम वसूली करते हैं परंतु किसी पुलिस अधिकारी को यह सब नहीं दिखता हैं।वही पीड़ित युवक इस बात की शिकायत शुक्रवार को पिपरिया आ रहे मुख्यमंत्री से करने की बात कह रहा हैं।
Leave a Comment