पिपरिया में 48 सौ रुपये तक बिकी मूंग!
पिपरिया में 48 सौ रुपये तक बिकी मूंग!
पिपरिया-:ग्रीष्म कालीन मूंग बिकने का सिलसिला शुरू हो चुका हैं।राज्य सरकार ने पहले इस मूंग को समर्थन मूल्य पर खरीदने का ऐलान किया था।परंतु वेयर हाउसों में जगह नहीं होने के कारण सरकार ने भावन्तर में मूंग को खरीदने का निर्णय लिया हैं।सरकार किसान को 8 सौ रुपये प्रति क्विंटल भावन्तर के रूप में दे रही हैं।मंडी सचिव नरेश परमार ने बताया कि सरकार मूंग में कृषक को 800 रुपये प्रोत्साहन राशि दे रही हैं।अभी पहला दिन था जिसके चलते रजिस्ट्रेशन वाले कृषक कम आए हैं।वही अब जैसे जैसे किसानों को पता चलेगा तो किसानों को फायदा होगा।
पिपरिया-:ग्रीष्म कालीन मूंग बिकने का सिलसिला शुरू हो चुका हैं।राज्य सरकार ने पहले इस मूंग को समर्थन मूल्य पर खरीदने का ऐलान किया था।परंतु वेयर हाउसों में जगह नहीं होने के कारण सरकार ने भावन्तर में मूंग को खरीदने का निर्णय लिया हैं।सरकार किसान को 8 सौ रुपये प्रति क्विंटल भावन्तर के रूप में दे रही हैं।मंडी सचिव नरेश परमार ने बताया कि सरकार मूंग में कृषक को 800 रुपये प्रोत्साहन राशि दे रही हैं।अभी पहला दिन था जिसके चलते रजिस्ट्रेशन वाले कृषक कम आए हैं।वही अब जैसे जैसे किसानों को पता चलेगा तो किसानों को फायदा होगा।
Leave a Comment