जो भाजपा नेता पिपरिया में अपना वार्ड पार्षद नहीं जीता पाए वो पचमढी में दूल्हा बन फोटो खिंचवा रहे थे!

जो भाजपा नेता पिपरिया में अपना वार्ड पार्षद नहीं जीता पाए वो पचमढी में दूल्हा बन फोटो खिंचवा रहे थे!


पिपरिया-:सतपुड़ा की रानी पचमढी में हुए कैंट चुनावो में कांग्रेस ने भारी सफलता हासिल करते हुए 7 सीटों में से 6 पर अपना कब्जा जमा लिया हैं।पचमढी के इन चुनावों में जम कर बाहरी नेताओ ने प्रचार-प्रसार किया।इसमें सबसे आगे रही सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी जिसमें पिपरिया शहर के हर छोटे बड़े नेताओं ने पचमढी में अपना डेरा डाल कर रखा था।इनमें कुछ ऐसे नेता भी प्रचार कर रहे थे।जिनके खुद के वार्ड से नगर पालिका का चुनाव भारतीय जनता पार्टी बहुत बुरी तरह से हार गई थी।ऐसे ही नेता रोजाना पचमढी चुनाव में अपने प्रचार करते हुए की फोटो सोशल मीडिया पर समर्थको से डलवा दिया करते थे।पचमढी के इन कैंट चुनाव को ऐसे ही जनाधारविहीन भाजपा के युवा नेताओ ने उस समय हरवा दिया जब देश में मोदी के नाम का डंका बज रहा हैं और 3 महीने बाद म.प्र में विधानसभा का चुनाव हैं।वही सूत्रों की माने तो पचमढ़ी की आम जनता का कहना था कि जब हमारे घर और दुकान टूट रहे थे तो यह सत्ताधारी नेता फोन तक नहीं उठाते थे आज हमारे घरों में आकर वोट मांग रहे हैं।वही जीत के बाद कांग्रेस नेताओं का कहना हैं कि पिपरिया में जो भाजपा नेता अपने वार्ड में अपनी पार्टी का पार्षद नहीं जीता पाए वह पचमढी में आकर यंहा की समस्याओं के निराकरण की बात कर रहे थे।जनता को गुमराह करने वाले नेताओं को जनता ने सबक सिखाया हैं।

No comments

Powered by Blogger.