अवैध उत्खनन के लिए कोटवार को मारने वाले बंदूकों सहित फिरफ्तार!
अवैध उत्खनन के लिए कोटवार को मारने वाले बंदूकों सहित गिरफ्तार!
पिपरिया-:सिवनी सर्रा रेत खदान पर ग्राम कोटवार नारायण सिंह ने रेत के अवैध उत्खनन को रोकने का प्रयास किया था।इस दौरान डंफर चालकों सहित ग्वालियर-भिंड के गुंडों ने नारायण सिंह के साथ जमकर मारपीट की थी।इस घटना में एक दर्जन बंदूक धारी गुंडे-बदमाशो के लिप्त होने की सूचना पुलिस के पास थी।इनमें से ही 3 श्याम बिहारी शर्मा निवासी ग्वालियर, रमाकांत गुप्ता निवासी भिंड,अनिल रजक निवासी रीवा को बरेली से पिपरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।इनके पास से पुलिस को 3 बंदूक 315 की रायफल और 1बंदूक 12 बोर सहित 38 जिंदा कारतूस जप्त किए हैं।TI प्रवीण कुमरे ने बताया कि यह सभी लोग सिद्ध गुरु कृपा कंस्ट्रक्शन कंपनी ग्वालियर के कर्मचारी हैं।इनके पास से 3 डम्फर और 1 पोखलेन भी जप्त करी हैं।वही मामले में अभी कई आरोपियों की तलाश चल रही हैं।गिरफ्तार आरोपियों को धारा 353,332,386,294, 323,506,147,149 वही पुलिस के अनुसार उक्त बंदूक लायसेंसी हैं जो की सोनू ब्यास, अनुराग शर्मा,गंगा सिंह, अभिनय ब्यास के नाम से हैं।इन लोगो के लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया भी पुलिस कर रही हैं।
"रेत खदान के कारण हो रही राजनैतिक उठा पटक"
सिवनी सर्रा रेत खदान नर्मदा नदी पर पंचायत चला रही हैं।परंतु जब से यह खदान शुरू हुई हैं।तब से ही स्थाननीय भाजपा में काफी उठा पटक देखने को मिल रही हैं।भाजपा का एक गुट उक्त खदान को क्षेत्र के लोगो की आस्था से जोड़ कर बताते हुए SP के यंहा रोजाना शिकायत कर रहा हैं।वही दूसरा गुट मंत्री जी के नाम से इस खदान में अवैध उत्खनन कर इलाके में दहशत फैला रहा हैं।वही इस पूरे प्रकरण में सबसे ज्यादा घाटा भाजपा को ही हो रहा हैं।परंतु इसकी फिक्र केवल समर्पित कार्यकर्ताओ को ही हैं।
पिपरिया-:सिवनी सर्रा रेत खदान पर ग्राम कोटवार नारायण सिंह ने रेत के अवैध उत्खनन को रोकने का प्रयास किया था।इस दौरान डंफर चालकों सहित ग्वालियर-भिंड के गुंडों ने नारायण सिंह के साथ जमकर मारपीट की थी।इस घटना में एक दर्जन बंदूक धारी गुंडे-बदमाशो के लिप्त होने की सूचना पुलिस के पास थी।इनमें से ही 3 श्याम बिहारी शर्मा निवासी ग्वालियर, रमाकांत गुप्ता निवासी भिंड,अनिल रजक निवासी रीवा को बरेली से पिपरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।इनके पास से पुलिस को 3 बंदूक 315 की रायफल और 1बंदूक 12 बोर सहित 38 जिंदा कारतूस जप्त किए हैं।TI प्रवीण कुमरे ने बताया कि यह सभी लोग सिद्ध गुरु कृपा कंस्ट्रक्शन कंपनी ग्वालियर के कर्मचारी हैं।इनके पास से 3 डम्फर और 1 पोखलेन भी जप्त करी हैं।वही मामले में अभी कई आरोपियों की तलाश चल रही हैं।गिरफ्तार आरोपियों को धारा 353,332,386,294, 323,506,147,149 वही पुलिस के अनुसार उक्त बंदूक लायसेंसी हैं जो की सोनू ब्यास, अनुराग शर्मा,गंगा सिंह, अभिनय ब्यास के नाम से हैं।इन लोगो के लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया भी पुलिस कर रही हैं।
"रेत खदान के कारण हो रही राजनैतिक उठा पटक"
सिवनी सर्रा रेत खदान नर्मदा नदी पर पंचायत चला रही हैं।परंतु जब से यह खदान शुरू हुई हैं।तब से ही स्थाननीय भाजपा में काफी उठा पटक देखने को मिल रही हैं।भाजपा का एक गुट उक्त खदान को क्षेत्र के लोगो की आस्था से जोड़ कर बताते हुए SP के यंहा रोजाना शिकायत कर रहा हैं।वही दूसरा गुट मंत्री जी के नाम से इस खदान में अवैध उत्खनन कर इलाके में दहशत फैला रहा हैं।वही इस पूरे प्रकरण में सबसे ज्यादा घाटा भाजपा को ही हो रहा हैं।परंतु इसकी फिक्र केवल समर्पित कार्यकर्ताओ को ही हैं।
Leave a Comment