सड़क निर्माण को लेकर बेपरवाह जनप्रतिनिधी!

सड़क निर्माण को लेकर बेपरवाह जनप्रतिनिधी!


पिपरिया-:विधान सभा चुनावों में जंहा 6 महीने से भी कम का समय बचा हैं।तो वही सूबे की  शिवराज सरकार जनता के बीच चौथी बार भाजपा सरकार के नारे के साथ दिन-रात जतन कर रही हैं परंतु इसके उलट पिपरिया विधान सभा के जनप्रतिनिधी विकास कार्यो को लेकर काफी बेपरवाह बने हुए हैं। अपने इलाके में बन रही 2 महत्वपूर्ण सड़को के कई महीनों से रुके कार्यों को शुरू कराने के लिए यह जनप्रतिनिधी गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं।जिसका मुख्य कारण हजारों वोट से पिछला चुनाव जीतना और इलाके में कमजोर कांग्रेस समझ आ रहा हैं इन मुख्य सड़कों में बनखेड़ी से सांडिया तक 28 किलो मीटर और पिपरिया से शोभपुर तक 14 किलो मीटर का रास्ता शामिल हैं।पिपरिया-बनखेड़ी ब्लाक की इन प्रमुख सड़को के लिए स्थानीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी और सांसद राव उदय प्रताप सिंह दोनों ही गंभीर नहीं लग रहे हैं तब ही सड़क बनाने वाली कम्पनी कई माह से काम बंद करके रखीं हुई हैं।परंतु फिर भी इन जनप्रतिनिधीयों ने कोई सार्वजनिक आवाज नहीं उठाई हैं।इन सड़कों पर आधा अधूरा काम ही हुआ हैं।जिसके चलते आने वाली बरसात में सैकड़ो गांव वालों को कीचड़ का सामना करना पड़ सकता हैं।जबकि सूबे की भाजपा सरकार ने इन सड़कों को लेकर काफी सक्रियता दिखाई परंतु समय पर काम नहीं हो पा रहा हैं।जिसको लेकर भाजपा को इन इलाकों में काफी नुकसान हो सकता हैं।भाजपा सूत्रों की माने तो इन सड़क ठेकेदारों पर पार्टी के ही आकाओं ने रेत-गिट्टी सप्लाई के लिए दवाब बनाया हैं।इन आकाओं की सप्लाई भी शुरु हुई
जिससे इनने लाखों रुपये कमा लिए हैं।परंतु इसके बाद भी सड़क के रुके काम से जनता परेशान हैं।भाजपा के अंदर खानों की खबर पर विश्वास किया जाए तो पिछला चुनाव 52 हजार मतों से जीते विधायक ठाकुर दास नागवंशी सूबे के लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह के खास हैं परंतु इसके बाद भी वह इन दोनों सड़को का काम समय पर पूरा नहीं करवा पा रहे हैं।वही 4 लाख से भी ज्यादा मतों से जीते सांसद उदय प्रताप सिंह ऐसी सड़को की चिंता नहीं कर रहे हैं।

No comments

Powered by Blogger.