गरीबों के चालान काटने के बजाय ट्रैफिक सुधारे पिपरिया पुलिस

गरीबों के चालान काटने के बजाय ट्रैफिक सुधारे पिपरिया पुलिस!


पिपरिया-:पुलिस के आला अधिकारियों के सामने मंगलवारा बाजार और उसके आसपास ट्रैफिक की बढ़िया व्यवस्था को दर्शाने के लिए इन दिनो मंगलवारा पुलिस गरीब हाथ ठेले वालो से लेकर दुपहिया वाहन चालकों के चालान काटने में जुटी हैं।मंगलवारा बाजार से स्टेशन रोड पर बैठे दिहाड़ी दुकानदारों को पुलिस अपना निशाना बना रही हैं।तो वही पक्की दुकानदार वाले धन्ना सेठो के अतिक्रमणों पर ट्रैफिक अमला मौन धारण किये हुए हैं।हाथ ठेले पर फल की दुकान लगाने वाले गरीब के अनुसार चालान काटने पर हम को पूरा दिन कोर्ट में खड़े रहना पड़ता हैं।हर दिन बमुश्किल से 4 सौ 5 सौ रुपये कमाने वाले उस दिन क्या करेें। कोर्ट जाए या फिर परिवार पाले वही इन गरीबो से हजारो वोट लेकर "सत्ता" की एयर कंडीशन गाड़ी में घूमने वाले नेताओं को ट्रैफिक पुलिस को कुछ भी कहना का समय नहीं हैं। दूसरी ओर गुटों में बंटी कांग्रेस इन चालानों को अपना वोट बैंक समझ रही हैं। आम जनता का कहना हैं कि गरीबो के चालान काटने के बजाय ट्राफिक पुलिस शहर का यातायात सुचारू रूप से  करवाए तो बड़ी मेहरबानी होगी।

No comments

Powered by Blogger.