पिपरिया पीपुल्स की खबर का असर,ठेकेदार ने शुरू किया पानी छिड़काव

पिपरिया पीपुल्स की खबर का असर,ठेकेदार ने शुरू किया पानी छिड़काव


पिपरिया-:शहर में बन रहे ओवर ब्रिज निर्माण स्थल पर धूल के ग़ुबार से रहवासियों सहित राहगीर खासे परेशान थे।इस जन समस्या को लगातार "पिपरिया पीपुल्स" ने उठाया था।हमने लगातार यंहा के निवासियों को दमा रोगी बनाने वाली खबरों को प्राथमिकता से स्थान दिया था।जिसके बाद खबर का असर रहा की आज से ठेकेदार ने उक्त निर्माण स्थल पर पानी का टैंकर लगाया हैं जो लगातार धूल पर पानी का छिड़काव कर रहा हैं।वही इसके पहले धूल से परेशान नागरिक खुद पानी का छिड़काव कर रहे थे।जिस पर जनप्रतिनिधी भी उक्त ठेकेदार से कुछ नहीं कह पा रहे थे।परंतु "पिपरिया पीपुल्स" ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए उक्त ख़बर लगातार प्रकाशित किया था।

No comments

Powered by Blogger.