नर्मदा किनारे हिन्दू जागरण मंच ने की गांधी गिरी!
नर्मदा किनारे हिन्दू जागरण मंच ने की गांधी गिरी!
पिपरिया-:सांडिया के नर्मदा घाटों पर रविवार सुबह हिन्दू जागरण मंच ने सफाई अभियान चलाया।इस दौरान नर्मदा में साबुन लगा कर नहाने वाले और कपड़ा धोने वालो से नदी में साबुन का इस्तेमाल नहीं करने का निवेदन किया।परन्तु इसके बाद भी जो लोग नहीं माने उनको माला पहना कर सभी सदस्यों ने तालियां बजाई।हिन्दू जागरण मंच के अद्यक्ष अभिषेक दुबे के अनुसार मंच के सभी सदस्य हर रविवार को नर्मदा नदी के किनारे सफाई अभियान चलाते हैं।इस दौरान नदी किनारे से पालीथिन और अन्य गंदगी को साफ किया जाता हैं।वही नागरिको को गंदगी नहीं करने की समझाईश भी दी जाती हैं।
पिपरिया-:सांडिया के नर्मदा घाटों पर रविवार सुबह हिन्दू जागरण मंच ने सफाई अभियान चलाया।इस दौरान नर्मदा में साबुन लगा कर नहाने वाले और कपड़ा धोने वालो से नदी में साबुन का इस्तेमाल नहीं करने का निवेदन किया।परन्तु इसके बाद भी जो लोग नहीं माने उनको माला पहना कर सभी सदस्यों ने तालियां बजाई।हिन्दू जागरण मंच के अद्यक्ष अभिषेक दुबे के अनुसार मंच के सभी सदस्य हर रविवार को नर्मदा नदी के किनारे सफाई अभियान चलाते हैं।इस दौरान नदी किनारे से पालीथिन और अन्य गंदगी को साफ किया जाता हैं।वही नागरिको को गंदगी नहीं करने की समझाईश भी दी जाती हैं।
Leave a Comment