वाटर ATM उद्घाटन का कांग्रेस ने किया विरोध!
वाटर ATM उद्घाटन का कांग्रेस ने किया विरोध!
पिपरिया-:मंगलवारा चौक पर लगे वाटर एटीएम का भाजपा सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने शुक्रवार दोपहर को शुभारंभ किया।इस शुभारंभ कार्यक्रम का कांग्रेस पार्षद दल ने भारी विरोध करते हुए चौक पर धरना दिया।कांग्रेस पार्षद किशोर डाबर ने बताया कि नगर पालिका मंगलवारा चौक पर अतिक्रमण को बढ़ावा दे रही हैं।भाजपा में वन मैन शो चल रहा हैं अधिकारी कर्मचारी चुने हुए पार्षदों तक की नहीं सुन रही हैं।पार्षद हरीश बेमन का कहना रहा की नेहरू वार्ड और जाकिर हुसैन वार्ड के पार्षदों का नाम तक उद्घाटन बोर्ड में नहीं लिखा गया हैं।वही प्रभारी CMO अपने आप को फुल फलेश CMO बता रहे हैं बैनर पोस्टरों में अपनी फोटो छपवा रहे हैं।जबकि यह प्रभारी CMO हैं।कांग्रेस पार्षद सुजाता राजपूत का कहना हैं कि राजस्व घोटाले के कागज आज तक कांग्रेस पार्षदों को उपलब्ध नहीं कराए गए।इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश मालपानी सहित कई कांग्रेस नेताओं ने नगर पालिका के खिलाफ धरना दिया।इस दौरान पार्षद रज्जाक खान सहित सभी पार्षद मौजूद रहे।
पिपरिया-:मंगलवारा चौक पर लगे वाटर एटीएम का भाजपा सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने शुक्रवार दोपहर को शुभारंभ किया।इस शुभारंभ कार्यक्रम का कांग्रेस पार्षद दल ने भारी विरोध करते हुए चौक पर धरना दिया।कांग्रेस पार्षद किशोर डाबर ने बताया कि नगर पालिका मंगलवारा चौक पर अतिक्रमण को बढ़ावा दे रही हैं।भाजपा में वन मैन शो चल रहा हैं अधिकारी कर्मचारी चुने हुए पार्षदों तक की नहीं सुन रही हैं।पार्षद हरीश बेमन का कहना रहा की नेहरू वार्ड और जाकिर हुसैन वार्ड के पार्षदों का नाम तक उद्घाटन बोर्ड में नहीं लिखा गया हैं।वही प्रभारी CMO अपने आप को फुल फलेश CMO बता रहे हैं बैनर पोस्टरों में अपनी फोटो छपवा रहे हैं।जबकि यह प्रभारी CMO हैं।कांग्रेस पार्षद सुजाता राजपूत का कहना हैं कि राजस्व घोटाले के कागज आज तक कांग्रेस पार्षदों को उपलब्ध नहीं कराए गए।इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश मालपानी सहित कई कांग्रेस नेताओं ने नगर पालिका के खिलाफ धरना दिया।इस दौरान पार्षद रज्जाक खान सहित सभी पार्षद मौजूद रहे।
Leave a Comment