एक पुलिया के पीछे लगी पूरी सियासत!

एक पुलिया के पीछे लगी पूरी सियासत!

पिपरिया-:इन दिनों शहर की एक पुलिया ने आम जनता से लेकर सियासतदानों तक का जीना हराम कर रखा हैं।सोसल मीडिया हो या फिर आम जन मानस के बीच की बात हर तरफ पुलिया निर्माण को लेकर लोग जनप्रतिनिधीयों और शहर की बेलगाम अफसरशाही को कोस रहे हैं।सत्ता में बैठें मठाधीश हो या फिर विपक्ष के नाम पर खेत में पुतला बनी खड़ी स्थानीय कांग्रेस हर कोई पुलिया को लेकर रोजाना बखेड़ा खड़ा कर रहे हैं।वही इसी बीच कई बार विधायक जी पुलिया के रुके काम को लेकर अपने अंदाज में चेतावनी जारी कर चुके हैं जो ठेकेदार ने उसी अंदाज में हवा में उड़ा दी हैं। तो दूसरी ओर ठेकेदार को विभाग ने भुगतान नहीं किया जिसे लेकर पुलिया का पूरा काम रुका हुआ हैं।वही शोभपुर रोड से बन्द यातायात और सांडिया रोड से निकलने वाले इस भारी यातायात को लेकर आम जनता बहुत परेशान हैं।सांडिया रोड पर जंहा थाने और SDOP कार्यालय के बाहर ऑटो बस-स्टैंड बन गया हैं तो वही यंहा लगने वाले घंटो के जाम में जनता जनप्रतिनिधीयों को कोसती नजर आती हैं।वही इन सभी नाकामियों को लेकर सत्ताधारी दल के आकाओं ने अब पुलिया के काम को अपने विश्वस्त को पेटी कांट्रेक्ट पर दिलवा दिया हैं।ताकि यह पुलिया जल्द से जल्द बन सके और चुनावी साल में जनता का मिजाज कुछ ठंडा रहे।।


No comments

Powered by Blogger.