अपराधियो और पुलिस का गठजोड़ टूटे, मजनुओं का जुलूस तो निकलता रहेगा!
80
अपराधियो और पुलिस का गठजोड़ टूटे,
मजनुओं का जुलूस तो निकलता रहेगा!
पिपरिया-:शहर के दोनों थानों के दरोगाओं को बदल दिया गया हैं।वही स्टेशन रोड पुलिस ने कुछ युवकों के कान पकड़वा कर जुलूस निकालने का दावा भी किया हैं।हालांकि यह कंहा मजनुगिरी करते थे और अभी तक पुलिस की नजर से क्यों बचे रहे इस सवाल का जवाब किसी भी पुलिस अधिकारियों के पास नहीं हैं।वही दरोगाओं के बदलते ही आम जनता का कहना हैं कि पिछले 2 सालों से दोनों थानों में पदस्थ TI को कुछ महीने का ही समय मिलता हैं ऐसे में नगर की कानून व्यवस्था कैसे और कब सुधरेगी यह तो भगवान ही जाने वही आम जनता का यंहा तक भी कहना हैं कि मजनुओं का जुलूस तो निकलता ही रहेगा परन्तु सबसे ज़्यादा जरूरी हैं अपराधियो और पुलिस के बीच बने गठजोड़ का टूटना शहर में पुलिसिंग के यह हालत हैं कि रेत की अवैध ढुलाई करने वालो से लेकर सट्टा-जुंआ खेलने वालों तक के साथ कुछ पुलिस वाले गलबहियां करते नजर आते हैं।वही इन लोगो के साथ पुलिस वालों को घूमने में कोइ परहेज नहीं हैं।ऐसे कई सिपाहियों के कारण सभी पुलिस वालो पर उंगली उठाई जा रही हैं।मंगलवारा और स्टेशन रोड थाने के नए थानेदारों के सामने इस स्थिति से निपटना काफी चुनोतीपूर्ण कार्य रहेगा।
मजनुओं का जुलूस तो निकलता रहेगा!
पिपरिया-:शहर के दोनों थानों के दरोगाओं को बदल दिया गया हैं।वही स्टेशन रोड पुलिस ने कुछ युवकों के कान पकड़वा कर जुलूस निकालने का दावा भी किया हैं।हालांकि यह कंहा मजनुगिरी करते थे और अभी तक पुलिस की नजर से क्यों बचे रहे इस सवाल का जवाब किसी भी पुलिस अधिकारियों के पास नहीं हैं।वही दरोगाओं के बदलते ही आम जनता का कहना हैं कि पिछले 2 सालों से दोनों थानों में पदस्थ TI को कुछ महीने का ही समय मिलता हैं ऐसे में नगर की कानून व्यवस्था कैसे और कब सुधरेगी यह तो भगवान ही जाने वही आम जनता का यंहा तक भी कहना हैं कि मजनुओं का जुलूस तो निकलता ही रहेगा परन्तु सबसे ज़्यादा जरूरी हैं अपराधियो और पुलिस के बीच बने गठजोड़ का टूटना शहर में पुलिसिंग के यह हालत हैं कि रेत की अवैध ढुलाई करने वालो से लेकर सट्टा-जुंआ खेलने वालों तक के साथ कुछ पुलिस वाले गलबहियां करते नजर आते हैं।वही इन लोगो के साथ पुलिस वालों को घूमने में कोइ परहेज नहीं हैं।ऐसे कई सिपाहियों के कारण सभी पुलिस वालो पर उंगली उठाई जा रही हैं।मंगलवारा और स्टेशन रोड थाने के नए थानेदारों के सामने इस स्थिति से निपटना काफी चुनोतीपूर्ण कार्य रहेगा।
Leave a Comment