पिपरिया में विधायक समर्थकों की संग़ठन से हो रही "छुट्टी"
पिपरिया में विधायक समर्थकों की संग़ठन से हो रही "छुट्टी"
पिपरिया-:भाजपा विधायक ठाकुरदास नागवंशी के समर्थकों की इन दिनों एक-एक कर संग़ठन से छुट्टी की जा रही हैं।सूत्र इसके पीछे "विधायक जी" के पुराने राजनीतिक विरोधीयों का हाथ बता रहे हैं।सूत्रों की माने तो विधायक ठाकुरदास नागवंशी यदि तीसरी बार bjp के टिकट पर विधायक बनते हैं तो वह राज्य सरकार में मंत्री पद के दावेदार होंगें।इसके चलते ही पार्टी में उनके विरोधी चुनाव के 1 साल पहले ही विधायक गुट को कमजोर करने में लगे हैं।सबसे पहले विधायक समर्थक युवा मोर्चा अद्यक्ष सौरभ अग्रवाल को दवाब में लेकर इस्तीफा कराया गया।सूत्रों की माने तो सौरभ को पार्टी कार्यक्रमो को लेकर इतना परेशान किया गया कि उसने संग़ठन की तानाशाही के खिलाफ इस्तीफा दे दिया।वही अग्रवाल की जगह बने नगर अद्यक्ष ने युवा मोर्चा कार्यकारणी से विधायक समर्थक अतुल अग्रवाल एवं अर्जुन चौहान की भी नगर मंत्री पद से छुट्टी कर दी।दूसरी ओर बनखेड़ी ब्लाक में विधायक समर्थक पिछड़ा मोर्चा के सोनू साहू को बिना कारण हटा दिया गया।जिसके बाद साहू ने संग़ठन को लेकर सोसल मीडिया पर तल्ख टिप्पणी करी हैं।इसी तरह जब बनखेड़ी के नए मंडल चंदौन को बनाने की बात हुई तो विधायक विरोधियों ने बनखेड़ी के मण्डल अद्यक्ष हेमराज मुख्तयार को चंदौन का निवासी बता कर नए मण्डल अद्यक्ष बनाने की मांग रखी हैं। संग़ठन में बैठे विधायक विरोधी भी अपनी अपनी बात उच्च स्तर पर पहुंचा रहे हैं।परंतु उनकी बात को तव्वजो नहीं मिल रही हैं।इस तरह से पहली बार bjp संग़ठन में पदाधिकारियों को हटाने की नई परम्परा शुरू हो गई हैं।जिसको लेकर विधायक ठाकुर दास नागवंशी के कर्ता-धर्ता ज्यादा चिंतित नहीं हैं।उनका मानना हैं की विधायक जी 52 हजार वोटों से चुनाव जीते हैं।इसके चलते उनकी टिकिट कोई नहीं काट सकता हैं।
Leave a Comment