मुख्तयार के खिलाफ बीजेपी में शुरू हुआ हस्ताक्षर अभियान!
मुख्तयार के खिलाफ बीजेपी में शुरू हुआ हस्ताक्षर अभियान!
पिपरिया-:बनखेड़ी बीजेपी मण्डल अद्यक्ष और सांसद राव उदय प्रताप सिंह के चहेते हेमराज मुख्तयार के खिलाफ पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक हस्ताक्षर अभियान शुरू कर इनको बनखेड़ी से चंदौन मण्डल अद्यक्ष बनाने की मांग की हैं। दरअसल बनखेड़ी में चंदौन सेक्टर को लेकर अलग मण्डल का गठन बीजेपी द्वारा किया जा रहा हैं।इसके चलते मुख्तयार विरोधी पार्टी में सक्रिय हो गए हैं।विरोधी चाहते हैं कि नए मण्डल का अद्यक्ष हेमराज को बनाया जाए जबकि अभी हेमराज मुख्तयार बनखेड़ी मण्डल के अद्यक्ष हैं। विरोधियों की माने तो जब मुख्तयार को बनखेड़ी मण्डल अद्यक्ष बनाया जा रहा था तो पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना था कि इलाके में किरार समाज के मजबूत वोट बैंक के चलते ही मुख्तयार को अद्यक्ष बनाया हैं।परंतु यह मजबूत वोट बैंक चंदौन सेक्टर में चला गया हैं।जिसके चलते मुख्तयार को वंहा भेजा जाए और बनखेड़ी में नए बीजेपी मण्डल अद्यक्ष की नियुक्ति हो वही पार्टी सूत्रों की माने तो मुख्तयार को विधायक नागवंशी का कट्टर समर्थक माना जाता हैं इसके चलते ही नागवंशी विरोधी माने जाने वाले बीजेपी जिला अद्यक्ष हरि भैया मुख्तयार हटाओ अभियान को हवा दे रहे हैं।वही हेमराज मुख्तयार समर्थको ने अपने साथ हो रहे इस षड्यंत्र की शिकायत भोपाल bjp कार्यालय में करने की ठान ली हैं।इसके बाद जिला अद्यक्ष हरि भैया डेमेज कंट्रोल करने के लिए मुख्तयार को मोबाइल लगा रहे हैं परंतु हेमराज उनका मोबाइल नहीं उठा रहे हैं।
Leave a Comment