सोशल मीडिया पर मिलने वाली शिकायतों को नहीं सुनती पिपरिया पुलिस!

सोशल मीडिया पर मिलने वाली शिकायतों को नहीं सुनती पिपरिया पुलिस!


पिपरिया-:एक ओर सरकार और पुलिस के आला अधिकारी कहते हैं की हमारी पुलिस सोशल मीडिया पर मिलने वाली शिकायतों और सूचनाओं पर भी त्वरित कार्यवाही करती हैं।परंतु पिपरिया में ऐसा कुछ भी होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा हैं।पिपरिया पुलिस सोशल मीडिया पर मिलने वाली शिकायतों पर ध्यान ही नहीं देती हैं।दरअसल रोजाना शहर के जागरूक नागरिक और पत्रकार नगर की कानून व्यवस्था को ले कर शिकायतें किया करते हैं।परंतु पिपरिया के पुलिस अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं।इन शिकायतों में ट्रैफिक जाम, बाइकर्स गैंग स्टंट,अवैध रेत उत्खनन, जुंए-सट्टा खिलाने वालो की सूचनाएं होती हैं।परंतु पुलिस कार्यवाही करना तो दूर व्हाट्स एप और फेसबुक पर नागरिकों को जवाब तक नहीं देती हैं।वही आम जनता ने अब तो सीधे पुलिस कप्तान को मैसेज और फोन करना शुरू कर दिया हैं।इस समय शहर में कॉलेज पुलिया और ओवर ब्रिज का निर्माण चल रहा हैं।इसके चलते नागरिक भारी ट्रैफिक जाम से परेशान रहा करते हैं परंतु ट्रैफिक अमला भी न जाने कंहा तैनात रहा करता हैं।
गिनती के बाद नहीं हो रहा कस्बा भ्रमण:जिला पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना ने सख्त निर्देश जारी कर कहा था की रोजाना थाने में गिनती के बाद पुलिस अधिकारी और स्टाफ कस्बा का भ्रमण करे यह आदेश कुछ दिन तो पिपरिया में लागू रहा परंतु अब पिपरिया पुलिस इस भ्रमण की जरूरत महसूस नहीं करती हैं।वही आम जनता का कहना हैं की SP साहब का यह फार्मूला बहुत ही सही था।इससे आम जनता के बीच बाजार और मोहल्लों में पुलिस की मौजूदगी का अहसास हुआ करता था।



No comments

Powered by Blogger.