पचमढी उत्सव के आमंत्रण पत्र में नहीं मिला जनप्रतिनिधीयों को स्थान !

पचमढी उत्सव के आमंत्रण पत्र में नहीं मिला जनप्रतिनिधीयों को स्थान !


पिपरिय-:भाजपा सरकार में अफसरशाही किस तरह से जनप्रतिनिधीयों को नजर अंदाज करती हैं।इसका उदाहरण पचमढी उत्सव के आमन्त्रण पत्र में इस बार देखने को मिल रहा हैं।दिसम्बर में होने वाले इस उत्सव में सरकार के लाखों रुपये खर्च होते हैं।उसके आमन्त्रण पत्र में जनप्रतिनिधीयों का नाम बतौर अतिथि नहीं छापा गया हैं।जबकि हर साल जिला प्रशासन अतिथि के रूप में जिला प्रभारी मंत्री,सांसद एवं सभी विधायकों सहित जिला, जनपद सहित कई अद्यक्षो के नाम भी छापता था।परंतु इस बार ऐसा नहीं किया गया हैं।इस विषय में जनता की बात माने तो अधिकारियों को विश्वास हो गया हैं कि 14 सालो से राज्य में काबिज भाजपा सरकार का भविष्य अगले वर्ष होनेब वाले विधानसभा चुनाव में अंधकार में दिख रहा हैं। ऐसे में अफसरों ने bjp के जनप्रतिनिधीयों से दूरी बना ली हैं।गौरतलब हैं कि इसके पहले जब मौजूदा BJP सांसद रावउदय प्रताप सिंह कांग्रेस से सांसद रहा करते थे तब उनका नाम इस उत्सव के कार्ड में नहीं छापा गया था तो उनके समर्थकों ने जिला प्रशासन का पुतला दहन तक कर दिया था।परन्तु सांसद राव से लेकर प्रभारी मंत्री और जिले के 4 विधायक सहित जिला पंचायत,जनपद अद्यक्ष सभी BJP होने के बाद भी ना तो उनके नाम कार्ड में छापे गए और ना ही इन नेताओं के समर्थक इस मामले में कोई विरोध दर्ज करा सके।



No comments

Powered by Blogger.