बिना मुंडेर के कुएं में गिरा 10 साल का बालक
बिना मुंडेर के कुएं में गिरा 10 साल का बालक
पिपरिया:-हथवांस स्थित पालीवाल भवन के पीछे बिना मुंडेर के कुंए में गिरने से 10 साल के बालक की मौत हो गई।बच्चा खाली पड़े मैदान में खेल रहा था तब ही उसको कटोरी दिखी जिसे उठाने के लिए गया और वह कुंए में गिर गया।कुंए में पानी और गंदगी भरी थी।जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।वही काफी मशक्कत के बाद तूफान पिता सुजान नाथ के शव को कुंए में से निकला जा सका हैं।मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार बालक बंजारों का बेटा हैं।इसके पिता फेरी लगा कर प्लास्टिक के टब और बाल्टी बेचा करते हैं।वही घटना के कई घंटों बाद भी बालक का पोस्ट मार्टम नहीं हो सका।जिसके चलते परिजन परेशान रहे।गांव के लोगो की माने तो इस तरह के कई बिना मुँडेर के कुएं और भी हैं।जिसके चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता हैं।
पिपरिया:-हथवांस स्थित पालीवाल भवन के पीछे बिना मुंडेर के कुंए में गिरने से 10 साल के बालक की मौत हो गई।बच्चा खाली पड़े मैदान में खेल रहा था तब ही उसको कटोरी दिखी जिसे उठाने के लिए गया और वह कुंए में गिर गया।कुंए में पानी और गंदगी भरी थी।जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।वही काफी मशक्कत के बाद तूफान पिता सुजान नाथ के शव को कुंए में से निकला जा सका हैं।मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार बालक बंजारों का बेटा हैं।इसके पिता फेरी लगा कर प्लास्टिक के टब और बाल्टी बेचा करते हैं।वही घटना के कई घंटों बाद भी बालक का पोस्ट मार्टम नहीं हो सका।जिसके चलते परिजन परेशान रहे।गांव के लोगो की माने तो इस तरह के कई बिना मुँडेर के कुएं और भी हैं।जिसके चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता हैं।
Leave a Comment