नपा खेल उत्सव में विशिष्ठ अतिथि बनाने से नाराज विधायक नहीं हुए शामिल:सूत्र
नपा खेल उत्सव में विशिष्ठ अतिथि बनाने से नाराज विधायक नहीं हुए शामिल:सूत्र
पिपरिया-:नगर पालिका द्वारा 5 दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारम्भ आज RNA ग्राउंड पर किया गया।इस कार्यक्रम में स्थानीय BJP विधायक ठाकुरदास नागवंशी को विशिष्ठ अतिथि बनाया गया।इससे नाराज विधायक नागवंशी ने कार्यक्रम में शिरकत नहीं की।दरअसल इस खेल महोत्सव में विधायक नागवंशी सहित 6 और BJP नेताओ को भी विशिष्ठ अतिथि बनाया गया था।सूत्रों की माने तो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक अद्यक्ष भरत सिंह राजपूत थे तो वही अद्यक्षता नपा पिपरिया अद्यक्ष राजीव जायसवाल ने की थी।परंतु विधायक को नगर पालिका द्वारा उचित सम्मान नहीं दिया गया जिसके चलते ही श्री नागवंशी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।वही खेल कार्यक्रम में विधायक समर्थको की गैर मौजूदगी भी दिन भर नगर में विशेष चर्चा का विषय बनी रही। नपा के इस खेल महोत्सव में BJP पिपरिया नगर और ग्रामीण मंडल अद्यक्ष भी मौजूद नहीं रहे। जब ने विधायक ठाकुर दास नागवंशी से इस विषय में पूछा तो उनका कहना था की वह भोपाल आये हुए हैं।परंतु सरकारी कार्यक्रम में प्रोटोकाल के पालन की बात नागवंशी ने हमसे जरूर कही। हाल में ही मंगलवार को प्रदेश BJP संग़ठन मंत्री सुहास भगत ने जिला कार्यालय में होशंगाबाद में चल रही BJP नेताओ की गुटबाजी पर अनुशासन की घुट्टी पिलाई थी। परंतु इस घुट्टी का कोई असर नगर पालिका पिपरिया को नहीं पड़ा और BJP विधायक को 6 आम नेताओ के साथ नगर पालिका में विशिष्ठ अतिथि बना दिया गया। इन अतिथियो में BJP जिला अद्यक्ष हरि भैया,पूर्व BJP जिला अद्यक्ष संपत मूंदड़ा, जनपद अद्यक्ष अनिता साहू,मंडी अद्यक्ष दिनेश पटेल, नपा उपाद्यक्ष राजेन्द्र उपाध्याय,नेहरू युवा केन्द्र प्रतिनिधि नागेंद्र तिवारी को बनाया गया था।सूत्रों की माने तो इससे नाराज विधायक ठाकुर दास नागवंशी ने नपा के खेल महोत्सव में शिरकत नहीं की हैं।वही BJP नेताओ की माने तो जब केंद्रीय बैंक अद्यक्ष भरत सिंह राजपूत को मुख्य अतिथि बनाया जा रहा था तो विधायक को कार्यक्रम का अद्यक्ष बनाया जा सकता था परंतु कार्यक्रम की अद्यक्षता राजीव जायसवाल ने स्वयं की जबकी वह तो आयोजनकर्ता हैं। सूत्रों की माने तो विधायक गुट इस बात की शिकायत भोपाल में संग़ठन पदाधिकारियों से करने जा रहा हैं।आम जनता की माने तो इस तरह से सार्वजनिक गुटबाजी BJP को 2018 विधानसभा चुनाव में भारी पड़ सकती हैं।
Leave a Comment