इंदिरा गांधी की दूर दृष्टीता के कायल दिखे BJP सांसद!


इंदिरा गांधी की दूर दृष्टीता के कायल दिखे BJP सांसद!

पिपरिया-:बनखेड़ी ब्लाक के मालहनवाडा गांव में एक स्कूल का लोकार्पण करने आए BJP सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने अपने भाषण में पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की तारीफ की सांसद राव बोले की हमारी प्राथमिकता होशंगाबाद जिला हैं।श्रीमती गांधी ने यंहा तवा बांध बनवाकर किसानों का हित देखा तो मैंने उस बांध की नहरों का सीमेंटीकरण करवाने के लिए राज्य की bjp सरकार से 22 सौ करोड़ रुपये आवंटित कराए हैं।सांसद की इस बात पर कार्यकर्ता तालियां बजाते हुए भी सुनाई दे रहे हैं।BJP सांसद द्वारा स्व.इंदिरा गांधी की तारीफ करने को लेकर कांग्रेसी नेता सोशल मीडिया पर जमकर खिंचाई कर रहे हैं।कांग्रेस नेताओं के अनुसार जो भक्त कहते हैं की कांग्रेस ने 60 सालो में क्या किया हैं वह अपने सांसद की बात सुने।गौरतलब हैं की राव पहले कांग्रेसी सांसद थे।जो bjp में शामिल हो कर फिर से सांसद बने हैं। वही सूत्रों की माने तो जिस नहर सीमेंटीकरण कार्य को सांसद अपनी छाती फुला कर जनता को बता रहे हैं।वह कार्य पिपरिया-सोहागपुर में काफी घटिया दर्जे का हुआ हैं।नहर ठेकेदार पर अड़ी डालकर bjp नेताओ ने घटिया रेत सप्लाई भी की हैं।नहर में पानी छूट चुका हैं।सांसद राव उदय प्रताप सिंह कुछ भी दावा करें परंतु इस दौरान घटिया सीमेंटीकरण किसानों के सामने आ चुका हैं।




No comments

Powered by Blogger.