आरा मशीन में लगी आग,लाखों का सागौन बना राख!

आरा मशीन में लगी आग,लाखों का सागौन बना राख! पिपरिया-:शहर के मल्होत्रा पेट्रोल पंप के सामने स्थित ॐ अग्रवाल की आरा मशीन में तड़के 4 बजे आग लग गई।इससे आरा मशीन में रखा हुआ लाखों रुपये का सागौन सहित अन्य लकड़ी पूरी तरह जल कर राख हो गई।वही आग का पता सुबह 6 बजे चल सका जब लपटें कई फ़ीट ऊंची उठने लगी।शुरुआती दौर में तो आसपास रहने वाले लोगो ने आग बुझाई तो वही फिर पिपरिया नगर पालिका की फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची।इसके बाद बनखेड़ी-सोहागपुर से भी फायर बिग्रेड को आग पर काबू पाने के लिए बुलाना पड़ा।इस दौरान पुलिस-प्रशासन सहित कई जनप्रतिनिधीयों ने भी पहुंच कर सहयोग किया।मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार फायर फाइटर का रख रखाव अच्छा होना चाहिए।जिससे की पानी की बर्बादी ना हो और वह पूरा उपयोग आ सके।फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही हैं।आरा मशीन मालिक के अनुसार वह भी नुकसान के आंकलन में ही जुटे हैं।सूत्रों की माने तो लगभग 15 से 20 लाख रुपये की लकड़ी राख में तब्दील हो गई हैं।




No comments

Powered by Blogger.