पिपरिया PG कॉलेज चुनाव में ABVP का सूपड़ा साफ!

पिपरिया PG कॉलेज चुनाव में ABVP का सूपड़ा साफ!

पिपरिया-:शहर के सबसे चर्चित  PG कॉलेज में छात्र संघ चुनाव परिणाम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सूपड़ा साफ हो गया।कालेज अद्यक्ष, उपाध्यक्ष,सचिव और सहसचिव पद पर NSUI के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की हैं।सूत्रों की माने तो परिषद को सत्ताधारी दल बीजेपी से कोई भी सहयोग नहीं मिल सका हैं।जिसके चलते ही उसका सूपड़ा साफ हो गया हैं।कॉलेज अद्यक्ष ऐश्वर्या पटेल, उपाद्यक्ष हिमांद अग्रवाल, सचिव साक्षी चौरसिया,सहसचिव  मयूर सोनी को चुना गया हैं। वही दूसरी ओर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले ही छात्रों के बीच भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की धमाकेदार जीत कही न कही युवाओं में सत्ता विरोधी लहर की ओर इशारा कर रही हैं।परंतु बीजेपी के छत्रप इसे बच्चों का चुनाव मान कर अपनी करारी हार से मुंह छिपा रहे हैं।


"परिषद और bjp के बीच तनातनी"

"परिषद और  BJP नेताओ के बीच तनातनी का माहौल हैं।
परिषद का आरोप हैं की विधायक गुट उनकी कोई मदद नहीं करता हैं।वही विधायक गुट सूत्रों के अनुसार परिषद नेता हमारी कोई बात नहीं माना करते हैं।वही इस छात्र संघ चुनाव में BJP विधायक तो छोड़े PG कॉलेज में विधायक प्रतिनिधी ने तक विद्यार्थी परिषद पदाधिकारियों की छात्र संघ चुनाव में कोई मदद  नहीं की जबकि PG कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्य सहित संविदा प्रोफेसरों की नियुक्ति में विधायक प्रतिनिधी खासी रुचि रखते हैं।इसी बात की लिखित शिकायत विद्यार्थी परिषद ने सरकार से की थी।वही दूसरी ओर बीजेपी के उन नेताओं ने भी छात्र संघ चुनाव में कोई रुचि नहीं दिखाई जो अपने आप को पुरानी विद्यार्थी परिषद का नेता घोषित करके रखे हैं।ऐसे नेताओं को पार्टी ने संगठन में महत्तवपूर्ण पदों पर बैठाया हैं।वही सूत्रों की माने तो परिषद और बीजेपी के बीच की यह लड़ाई परिषद को छात्र संघ चुनाव में मिली करारी हार से और भी ज्यादा हिंसक होने वाली हैं।

No comments

Powered by Blogger.