गांजा-पाऊडर छोड़ महुआ लहान जप्त कर रही पिपरिया पुलिस

गांजा-पाऊडर छोड़ महुआ लहान जप्त कर रही पिपरिया पुलिस

पिपरिया-:शहर में आये दिन पुलिस कुचबंदिया मोहल्लों में जाकर देशी शराब और महुआ लहान जपत करने का अभियान चला रही हैं।रविवार को भी यही कार्यवाही की गई। वही दूसरी ओर नगर में मादक पदार्थो की खुलेआम बिक्री पुलिस अधिकारियों को दिखाई नहीं दे रही हैं।कई स्थानों पर गांजा और सफेद पाउडर बिक रहा हैं।परंतु पुलिस केवल महुआ लहान को ही अवैध मान रही हैं।आम जनता का कहना हैं की बेहतर होता की हमारी पुलिस युवाओ को बर्बाद करने वाले नशे के सौदागरों को पकड़ती।परंतु पुलिस तो शराब ठेकेदार के इशारों पर नाच रही हैं।रविवार को बाजार का दिन होने के कारण कुचबंदिया मोहल्ले में कई लोग देशी दारू पीने जाते हैं।तब ही पिपरिया पुलिस ने अलसुबह यह कार्यवाही की हैं। इस महुआ लहान को नष्ट करने से तो सरकारी ठेकेदार को ही फायदा हो रहा हैं। जबकि कुछ दिन पहले ही rss कार्यकर्ता की हत्या करने वाले भी गांजे के तस्कर थे।हाल ही में तहसील तिराहे पर फल बेचने वाला गांजा की पुड़िया बेचते रंगे हाथों पकड़ाया था।इस मामले में भी गांजा सप्लाई करने वाले को बचा लिया गया।जबकि पूरा स्टाफ जनता हैं की गांजा और सफेद पाउडर किस कालोनी में बिक रहा हैं।परंतु स्थानीय पुलिस अधिकारी अनजान बन रहे हैं।आम लोगो ने पुलिस कप्तान से इन नशे के अड्डो को खत्म करने की मांग की हैं।



No comments

Powered by Blogger.