घायल मिलिट्री जवान को हेलीकाप्टर से किया लिफ्ट
घायल मिलिट्री जवान को हेलीकाप्टर से किया लिफ्ट
पिपरिया:-सेना शिक्षा कोर पचमढ़ी में पंजाब रेजीमेंट के जवान अरुण के ऊपर इमारत का छजा गिर जाने से वह गंभीर घायल हो गया।सेना के जवान उसको पचमढ़ी से पिपरिया इलाज के लिए लाए जिसके बाद डॉ बोहरा ने कहा की जवान के पैर में गंभीर चोट लगी हैं।जिसको बाहर ले जाना पड़ेगा।इसके बाद सेना अधिकारियों ने जवान को हेलीकाप्टर से लिफ्ट करने का निर्णय लिया।दोपहर करीब 3 बजकर 10 मिनिट पर नागपुर से हेलीकाप्टर RNA खेल मैदान पर उतरा और जवान को नागपुर ले गया।हेलीकाप्टर उतरने की खबर लगते ही ग्राउंड पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी।जिससे पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
Leave a Comment