युवक की पिटाई कर ATM छुड़ाने वाले पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

युवक की पिटाई कर ATM छुड़ाने वाले पुलिसकर्मी लाइन हाजिर



पिपरिया-:एक ओर शहर के पुलिस अधिकारी नवदुर्गा महोत्सव में अच्छी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आम जनता की प्रशंसा पा रहे हैं तो वही दूसरी ओर पिपरिया के मंगलवारा थाने में पदस्थ 2 आरक्षकों ने एक युवक के साथ ना केवल मारपीट करी बल्कि उसका ATM कार्ड छुड़ा लिया।गुरुवार रात कस्तूरबा वार्ड में रहने वाले संचित जैन अपने घर के पास घूम रहा था तब ही वंहा 2 पुलिस कर्मी आये और उससे बोले की तू यंहा जुंआ खेल रहा हैं।जब युवक ने मना किया तो उसके साथ मारपीट कर उसको सिलारी चौराहे पर ले जाकर धमकाया और मारपीट कर उसके ATM कार्ड से पैसे निकालने को कहा इस तरह कई ATM सेंटरो पर घुमाया इस बात की जानकारी जब वार्ड के लोगो को लगी तो वह थाने पहुंचे और TI से शिकायत करी।वही सुबह TI अनूप नैन ने घटना की  विस्तृत जानकारी अपने आला अधिकारियों को दी और इस कृत्य में शामिल आरक्षक रामवीर और सोनेश को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच शुरू कर दी हैं।वही सूत्रों की माने तो मंगलवारा थाने में पदस्थ एक आरक्षक 100 डायल की मदद से रेत की ट्राली और अन्य पशु वाहनों से 200- 300 रुपये भी वसूलता हैं।आम जनता का कहना हैं की दोनों आरक्षकों के ऊपर आपराधिक मामला भी दर्ज होना चाहिए।

No comments

Powered by Blogger.