अनाज व्यापरियों ने लिया निर्णय 10 हजार से ज्यादा नगद भुगतान नहीं!

अनाज व्यापरियों ने लिया निर्णय 10 हजार से ज्यादा नगद भुगतान नहीं!


पिपरिया-: ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन ने आज बैठक कर निर्णय लिया हैं कि मंडी में अनाज खरीदी के बाद किसान को वह सिर्फ 10 हजार रुपये का भुगतान ही नगद कर सकेंगे।दरअसल मध्य प्रदेश सरकार ने आदेश दिया हैं की किसानों को फसल बेचने के बाद 50 हजार का नगद भुगतान किया जाए।परंतु व्यापारी इनकम टैक्स के कानूनों की आड़ लेकर कह रहे हैं की वह केवल 10 हजार रुपये तक ही नगद भुगतान कर सकते हैं।



वही सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान हित में सख्त निर्णय लिया हैं की किसानों को 50 हजार रुपये का भुगतान होना चाहिए जिससे की वह अपनी जरूरत की वस्तुएं खरीद सके परंतु पिपरिया के व्यापारी मुख्यमंत्री के निर्णय को नहीं मान रहे हैं।एसोसिएशन उपाध्यक्ष मनोहर दुदानी ने बताया की बैठक में यह निर्णय हुआ हैं।वही कल मण्डी में हड़ताल संबंधी निर्णय लिया जाएगा।जिसके बाद मंडी प्रशासन को अवगत करा दिया जाएगा।वही किसान संगठनों का कहना हैं की अनाज व्यापारी अपनी मनमानी पर उतारू हैं।



No comments

Powered by Blogger.