SP ने कहा जरा नियम दिखवा लें SDM ने कहा शासकीय कार्य के लिए उठा सकते हैं रेत!
SP ने कहा जरा नियम दिखवा लें SDM ने कहा शासकीय कार्य के लिए उठा सकते हैं रेत!
पिपरिया-:प्रदेश में NGT की रोक के दौरान रेत उत्खनन को लेकर अधिकारियों के बीच स्थिति स्पष्ठ नहीं हैं।पिपरिया में एक ओर जंहा पुलिस मेहनत कर रेत की ट्रालियों को पकड़ रही हैं।तो वही दूसरी ओर SDM शासकीय कार्य के लिए रेत ढोने को सही मान रहे हैं।वही इसी बात को लेकर सोमवार रात पिपरिया आये होशंगाबाद SP अरविंद सक्सेना के सामने जब SDM मदन सिंह रघुवंशी ने बताया की कलेक्टर सहाब के आदेशानुसार पंचायत में शौचालय और अन्य शासकीय इमारत निर्माण के लिए रेत नदी से उठाई जा सकती हैं। तो SP अरविंद सक्सेना ने उन्हें टोकते हुए कहा की SDM साहब आप एक बार इस नियम को दिखवा लें क्योंकि मेरी जानकारी के अनुसार NGT की रोक के अनुसार नदी से रेत नहीं निकाली जा सकती हैं हां रेत स्टाक से जरूर लाई जा सकती हैं।इसके जवाब में SDM ने कहा की शौचालय वगैरह के लिए रेत नदी से निकले तो नुकसान नहीं होता हैं।दरअसल यह पूरा मामला स्टेशन रोड थाने द्वारा पकडी गई रेत ट्रालियों का हैं।जिनके पास जनपद CEO का रेत ढोने का परमिट था। SDM ने स्टेशन रोड थाने को पत्र लिख कर कलेक्टर के पत्र का हवाला देकर ट्राली छोड़ने को कहा हैं।वही स्टेशन रोड थाना प्रभारी शैलेन्द्र शर्मा का कहना हैं की उनने तो ट्रालियों का प्रकरण माइनिंग विभाग को पहुंचा दिया हैं।सूत्रों की माने तो इस तरह से नगर पालिका CMO और जनपद सीईओ के परमिट पर रेत माफिया NGT की रोक के बाद भी रेत का उत्खनन कर रहे हैं और अधिकारी माफिया की उंगली पर नाचकर उल जलूल आदेश देकर NGT के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
पिपरिया-:प्रदेश में NGT की रोक के दौरान रेत उत्खनन को लेकर अधिकारियों के बीच स्थिति स्पष्ठ नहीं हैं।पिपरिया में एक ओर जंहा पुलिस मेहनत कर रेत की ट्रालियों को पकड़ रही हैं।तो वही दूसरी ओर SDM शासकीय कार्य के लिए रेत ढोने को सही मान रहे हैं।वही इसी बात को लेकर सोमवार रात पिपरिया आये होशंगाबाद SP अरविंद सक्सेना के सामने जब SDM मदन सिंह रघुवंशी ने बताया की कलेक्टर सहाब के आदेशानुसार पंचायत में शौचालय और अन्य शासकीय इमारत निर्माण के लिए रेत नदी से उठाई जा सकती हैं। तो SP अरविंद सक्सेना ने उन्हें टोकते हुए कहा की SDM साहब आप एक बार इस नियम को दिखवा लें क्योंकि मेरी जानकारी के अनुसार NGT की रोक के अनुसार नदी से रेत नहीं निकाली जा सकती हैं हां रेत स्टाक से जरूर लाई जा सकती हैं।इसके जवाब में SDM ने कहा की शौचालय वगैरह के लिए रेत नदी से निकले तो नुकसान नहीं होता हैं।दरअसल यह पूरा मामला स्टेशन रोड थाने द्वारा पकडी गई रेत ट्रालियों का हैं।जिनके पास जनपद CEO का रेत ढोने का परमिट था। SDM ने स्टेशन रोड थाने को पत्र लिख कर कलेक्टर के पत्र का हवाला देकर ट्राली छोड़ने को कहा हैं।वही स्टेशन रोड थाना प्रभारी शैलेन्द्र शर्मा का कहना हैं की उनने तो ट्रालियों का प्रकरण माइनिंग विभाग को पहुंचा दिया हैं।सूत्रों की माने तो इस तरह से नगर पालिका CMO और जनपद सीईओ के परमिट पर रेत माफिया NGT की रोक के बाद भी रेत का उत्खनन कर रहे हैं और अधिकारी माफिया की उंगली पर नाचकर उल जलूल आदेश देकर NGT के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
Leave a Comment