पिपरिया में पत्थर पर ट्रक खड़ा कर पहिए खोल ले गए चोर!

पिपरिया में पत्थर पर ट्रक खड़ा कर पहिए खोल ले गए चोर!





पिपरिया-:नगर में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।शहर के माता मार्ग से संगम पर खड़े एक ट्रक को पहले चोरो ने उड़ाया और फिर 20 किलो मीटर दूर उसके पहिए खोल कर ले गए।ट्रक मालिक मनीष जैन के अनुसार रोज की तरह वह अपना ट्रक माता मार्ग संगम पर स्थित ट्रांसपोर्ट पर खड़ा कर घर चले गए सुबह जब देखा तो ट्रक गायब था।तलाशने पर पता चला की यह सांडिया के पास एक सुनसान सड़क पर खड़ा हैं।मौके पर पहुंच कर देखा तो पता चला की ट्रक के 5 टायर स्टेपनी सहित गायब हैं और ट्रक पत्थर पर खड़ा हुआ हैं।मनीष जैन ने ट्रक क्रमांक mp 04 k 1568 के टायर चोरी होने की शिकायत मंगलवारा थाने में दर्ज कराई हैं। यह दूसरा मामला हैं इसके पहले नन्नू माहराज ढाबे के पास से भी इसी तरह लकड़ी का गुट्टा लगा कर ट्रक के टायर चोरी किए गए थे।श्री जैन के अनुसार उनका लगभग 2 लाख का नुकसान हुआ हैं। यह शातिर चोर गिरोह हैं इसमे 5-7 सदस्य हैं क्योंकि डिस्क सहित चोरी गए 5 टायर किसी चार पहिया वाहन के माध्यम से ही ले जाये जा सकते हैं।वही पिपरिया शहर में पुरानी पुलिसिंग की जरूरत हैं।परंतु अधिकारी हर बार TI बदल रहे हैं।

No comments

Powered by Blogger.