ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षक के साथ मारपीट

ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षक के साथ मारपीट

पिपरिया।नव दुर्गा महोत्सव में ड्यूटी कर रही महिला आरक्षक के साथ एक महिला ने झूमा झटकी करते हुए मारपीट कर दी।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला आरक्षक रंजीता SDOP कार्यालय के पास ड्यूटी कर रही थी।तब ही प्रियंका भारती ने उसके साथ मारपीट कर भाग गई।पुलिस ने प्रियंका के खिलाफ धारा 332, 353,186 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया हैं।वही प्रियंका नामक महिला आये दिन थाने में उत्पात मचाती रहती हैं।दरसअल प्रियंका दिमागी रूप से बीमार हैं और वह थाने में अपने पति और अन्य परिजनों की शिकायत करने आती रहती हैं।




No comments

Powered by Blogger.