रोड बनी नहीं और लगा दिया बोर्ड
रोड बनी नहीं और लगा दिया बोर्ड
पिपरिया-:-आम जनता की जान की कीमत सरकारी अफसरों के लिए कोई मायने नहीं रखती।यह बात इन दिनों पिपरिया का लोक निर्माण विभाग सही साबित कर रहा हैं।दरअसल शोभापुर से तरौंकला होते हुए एक बायपास बन रहा हैं।यह सड़क अभी पूरी तरह से बनी नहीं हैं।परंतु इसके बाद भी मुख्य सड़क किनारे बोर्ड लगा दिया गया है की वाहन चालक इस सड़क का उपयोग करें।जबकी सड़क अभी पूरी तरह से बनी नहीं हैं।इस सड़क पर हादसे की पूरी संभावना भी व्यक्त की जा रही हैं।परंतु इसको दरकिनार करते हुए विभाग ने सड़क से निकलने का बोर्ड लगा दिया हैं।वही दूसरी ओर इस बायपास रोड को बनाने में ठेकेदार ने काफी देर भी कर दी हैं।परंतु इसके बाद भी विभाग ठेकेदार को नोटिस भी नहीं दे पा रहा हैं।
पिपरिया-:-आम जनता की जान की कीमत सरकारी अफसरों के लिए कोई मायने नहीं रखती।यह बात इन दिनों पिपरिया का लोक निर्माण विभाग सही साबित कर रहा हैं।दरअसल शोभापुर से तरौंकला होते हुए एक बायपास बन रहा हैं।यह सड़क अभी पूरी तरह से बनी नहीं हैं।परंतु इसके बाद भी मुख्य सड़क किनारे बोर्ड लगा दिया गया है की वाहन चालक इस सड़क का उपयोग करें।जबकी सड़क अभी पूरी तरह से बनी नहीं हैं।इस सड़क पर हादसे की पूरी संभावना भी व्यक्त की जा रही हैं।परंतु इसको दरकिनार करते हुए विभाग ने सड़क से निकलने का बोर्ड लगा दिया हैं।वही दूसरी ओर इस बायपास रोड को बनाने में ठेकेदार ने काफी देर भी कर दी हैं।परंतु इसके बाद भी विभाग ठेकेदार को नोटिस भी नहीं दे पा रहा हैं।
Leave a Comment