पिपरिया में चला सर्चिंग अभियान,बड़ी मात्रा में गांजा-महुआ लहान जप्त
पिपरिया में चला सर्चिंग अभियान,बड़ी मात्रा में गांजा-महुआ लहान जप्त
पिपरिया--:अलसुबह शहर के इतवारा बाजार इलाके में भारी पुलिस बल देख कर लोग आश्चर्य चकित हो गए।इतवारा बाजार इलाके में जंहा कंजर मोहल्ला,ईरानी डेरा सहित कई जगहों पर एडीशनल SP शशांक गर्ग के नेतृत्व में 300 पुलिस वाले और पिपरिया SDM तहसीलदार,आबकारी विभाग ने कई जगह छापा मार बड़ी करीब 10 हजार किलो महुआ लहान,1000 लीटर कच्ची शराब और कई किलो गांजा पकड़ा हैं।वही कई घरों में तो गांजे के पौधे तक मिले हैं।जिन्हें देख कर Ad sp तक आश्चर्य चकित हो गए।दरअसल सोमवार को आरएसएस कार्यकर्ता अनुज पुरविया की चाकू मार् कर हत्या कर दी गई थी। हत्यारे गांजे के कारोबार से जुड़े हैं।इसके बाद से ही नागरिकों की मांग थी की पिपरिया में नशे के कारोबरियो पर शिकंजा कसा जाना चाहिए।SP अरविंद सक्सेना का कहना हैं की इस तरह की कार्यवाही जारी रहेंगी।वही नागरिकों का कहना रहा की जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर सर्चिंग अभियान चलाया गया हैं।यदि पहले ही थाना स्तर पर सर्चिंग अभियान चलाया जाता तो अनुज इस हादसे से बच सकता था।वही विश्व हिन्दू परिषद के पुष्पेंद्र भार्गव का कहना हैं की पुलिस की कार्यवाही लीक हो गई थी।बेहतर होता की पुलिस अलग-अलग टीम बना कर दबिश देती।
पिपरिया--:अलसुबह शहर के इतवारा बाजार इलाके में भारी पुलिस बल देख कर लोग आश्चर्य चकित हो गए।इतवारा बाजार इलाके में जंहा कंजर मोहल्ला,ईरानी डेरा सहित कई जगहों पर एडीशनल SP शशांक गर्ग के नेतृत्व में 300 पुलिस वाले और पिपरिया SDM तहसीलदार,आबकारी विभाग ने कई जगह छापा मार बड़ी करीब 10 हजार किलो महुआ लहान,1000 लीटर कच्ची शराब और कई किलो गांजा पकड़ा हैं।वही कई घरों में तो गांजे के पौधे तक मिले हैं।जिन्हें देख कर Ad sp तक आश्चर्य चकित हो गए।दरअसल सोमवार को आरएसएस कार्यकर्ता अनुज पुरविया की चाकू मार् कर हत्या कर दी गई थी। हत्यारे गांजे के कारोबार से जुड़े हैं।इसके बाद से ही नागरिकों की मांग थी की पिपरिया में नशे के कारोबरियो पर शिकंजा कसा जाना चाहिए।SP अरविंद सक्सेना का कहना हैं की इस तरह की कार्यवाही जारी रहेंगी।वही नागरिकों का कहना रहा की जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर सर्चिंग अभियान चलाया गया हैं।यदि पहले ही थाना स्तर पर सर्चिंग अभियान चलाया जाता तो अनुज इस हादसे से बच सकता था।वही विश्व हिन्दू परिषद के पुष्पेंद्र भार्गव का कहना हैं की पुलिस की कार्यवाही लीक हो गई थी।बेहतर होता की पुलिस अलग-अलग टीम बना कर दबिश देती।
Leave a Comment