पिपरिया के ह्रदय स्थल पर उजाला तक नहीं कर पा रही नपा!

पिपरिया के ह्रदय स्थल पर उजाला तक नहीं कर पा रही नपा!



पिपरिया:-रक्षा बन्धन के महापर्व में 2 दिन शेष हैं। मंगलवारा बाजार राखियों की दुकान से गुलजार हो चूका हैं।परंतु नगर पालिका परिषद पिपरिया शहर के ह्रदय स्थल कहे जाने वाले मंगलवारा बाजार के हाई मास्क लेम्प के बल्व नहीं जला पाई हैं।सावन के मुख्य तयौहार पर मंगलवारा चौक पर अँधेरा पसरा हुआ हैं।वही इस समय आसपास के मन्दिरो में जनता देर शाम तक पहुँच रही हैं।परंतु मुख्य बाजार में ही अँधेरा पसरा हुआ हैं।जिससे नगर विकास के दावो की पोल खुल रही हैं।वही जनता की माने तो बीजेपी वाले अपनी पार्टी की हर जीत का जश्न इसी हाई मास्क लेम्प के नीचे पटाखे फोड़ और मिठाई बाँट कर किया करते हैं परंतु इसी लेम्प के बल्व फ्यूज पड़े हैं।शनिवार शाम भी वैंकया नायडू के उप राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर बीजेपी ने चौराहे पर पटाखे तो फोड़े पर बन्द हाई मास्क लेम्प की कोई सुध नहीं ली।

No comments

Powered by Blogger.