रेत उत्खनन,परिवहन का परमिट जारी करने वाले CMO पर नहीं हुई कार्यवाही
रेत उत्खनन,परिवहन का परमिट जारी करने वाले CMO पर नहीं हुई कार्यवाही
पिपरिया:-NGT की रोक के बावजूद भी नगर पालिका ठेकेदार को रेत का उत्खनन और परिवहन करने की लिखित अनुमति देने वाले पिपरिया नगर पालिका के CMO कमलेश पाटीदार पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी हैं।जबकी मामला उजागर हुए 1 माह से ज्यादा का समय हो चूका हैं।दरअसल पिपरिया SDM द्वारा रेत की ट्रेक्टर-ट्राली चैकिंग के दौरान इस तरह का परमिट सामने आया था।जिसमे ठेकेदार को CMO ने रेत के उत्खनन और परिवहन की अनुमति दी थी।जबकी CMO को इस तरह के आदेश देने का अधिकार ही नहीं हैं। सूत्रों की माने तो पुरे मामले में लीपा पोती की जा रही हैं।जिसके चलते कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो सकी हैं। जबकी जब यह मामला प्रकाश में आया था तब मामले को जिला कलेक्टर की ओर अग्रेषित करने का दावा किया गया था।परंतु अब राजनैतिक दवाब में इस मामले को रफा दफा कर दिया गया हैं।
पिपरिया:-NGT की रोक के बावजूद भी नगर पालिका ठेकेदार को रेत का उत्खनन और परिवहन करने की लिखित अनुमति देने वाले पिपरिया नगर पालिका के CMO कमलेश पाटीदार पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी हैं।जबकी मामला उजागर हुए 1 माह से ज्यादा का समय हो चूका हैं।दरअसल पिपरिया SDM द्वारा रेत की ट्रेक्टर-ट्राली चैकिंग के दौरान इस तरह का परमिट सामने आया था।जिसमे ठेकेदार को CMO ने रेत के उत्खनन और परिवहन की अनुमति दी थी।जबकी CMO को इस तरह के आदेश देने का अधिकार ही नहीं हैं। सूत्रों की माने तो पुरे मामले में लीपा पोती की जा रही हैं।जिसके चलते कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो सकी हैं। जबकी जब यह मामला प्रकाश में आया था तब मामले को जिला कलेक्टर की ओर अग्रेषित करने का दावा किया गया था।परंतु अब राजनैतिक दवाब में इस मामले को रफा दफा कर दिया गया हैं।
Leave a Comment