पिपरिया में 3 दिन रात 10 से सुबह 6 तक बन्द रहेगा रेलवे गेट

पिपरिया में 3 दिन रात 10 से सुबह 6 तक बन्द रहेगा रेलवे गेट



पिपरिया:--शहर को दो हिस्सों में बाँटने वाली रेलवे लाइन पर स्थित रेलवे गेट की ओवर आइलिंग के लिए गेट 24,25,एवम् 26 जुलाई को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बन्द रहेगा।इस बात की सुचना रेलवे विभाग ने SDM पिपरिया सहित तहसीलदार, पुलिस,ट्रैफिक इंचार्ज और जीआरपी सहित rpf को दी हैं।वही आम जनता का कहना हैं की आखिर रेलवे गेट में ऐसी कौन सी औवर ऑलिंग होनी हैं जो 3 दिन तक घंटो गेट बन्द किया जा रहा हैं।दरअसल इस समय पचमढ़ी में नागद्वारी मेला चल रहा हैं इसके साथ ही शहर के स्कूलों की बस भी सुबह 6 बजे से निकल पड़ती हैं।ऎसे में बच्चों को परेशान होना पड़ेगा।वही कई लोगो की माने तो इतना समय तो अंडर ब्रिज के लिए नहीं लगा जितना समय गेट की ओवर आइलिंग में लग रहा हैं। इलाके के जनप्रतिनिधियो को रेलवे के इस प्लान के बारे में पता ही नहीं हैं।

No comments

Powered by Blogger.