पिपरिया में पटवारी लगा रहे सरकार को चूना
पिपरिया में पटवारी लगा रहे सरकार को चूना
पिपरिया-:-समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी में इन दिनों किसानो को पटवारी प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य हैं।इस प्रमाण पत्र को जारी करने में भयंकर भ्रस्टाचार
पटवारीयो द्वारा किया जा रहा हैं।कई ग्रामो में जिन किसानो ने मुंग बोई ही नहीं उनको भी सैकड़ो क्विंटल मुंग का फर्जी प्रमाण पत्र दिया जा रहा हैं।एक ही किसान को कई बार प्रमाण पत्र जारी किये जा रहे हैं।इस तरह के फर्जी प्रमाण पत्र रोजाना पिपरिया मण्डी में मुंग की खरीदी के दौरान सामने आ रहे हैं।मण्डी में मुंग की डाक लगा रहे मार्केटिंग संचालक जगदीश अग्रवाल ने बताया की पटवारी पैसे ले कर कोरे प्रमाण पत्र दे रहे हैं।जो किसान मर चुके हैं उनके नाम से मुंग बोआई का प्रमाण पत्र बनाया जा रहा हैं।इसके साथ ही कई किसानो को बार बार प्रमाण पत्र जारी किये जा रहे हैं।इससे सरकार को लक्ष्य से ज्यादा मूंग खरीदना पड़ रहा हैं।वही मण्डी अद्यक्ष दिनेश पटेल का कहना हैं की मरे किसान का नाम सरकारी रिकार्ड में सुधरना चाहिए वही पटवारी को मालूम होता हैं की इलाके में कौन फोत हो चूका हैं फिर भी पटवारी प्रमाण पत्र जारी करता हैं तो यह गहन जाँच का विषय हैं।वही समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी में हो रहे इस भ्रस्टाचार पर कांग्रेस जिला अद्यक्ष पुष्पराज पटेल का कहना हैं की अब सबको समझ आ चुका हैं की कैसे इतनी बार शिवराज सरकार को कृषि कर्मण अवार्ड मिला हैं।पटवारी और राजस्व अमला मिल कर सरकारी पैसो की चांदी काट रहा हैं।वही पिपरिया में तो ऐसे प्रमाण पत्र भी मिले जिनको उन पटवारियों ने जारी किया हैं जिनका महीनो पहले तबादला हो चूका हैं।
पिपरिया-:-समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी में इन दिनों किसानो को पटवारी प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य हैं।इस प्रमाण पत्र को जारी करने में भयंकर भ्रस्टाचार
पटवारीयो द्वारा किया जा रहा हैं।कई ग्रामो में जिन किसानो ने मुंग बोई ही नहीं उनको भी सैकड़ो क्विंटल मुंग का फर्जी प्रमाण पत्र दिया जा रहा हैं।एक ही किसान को कई बार प्रमाण पत्र जारी किये जा रहे हैं।इस तरह के फर्जी प्रमाण पत्र रोजाना पिपरिया मण्डी में मुंग की खरीदी के दौरान सामने आ रहे हैं।मण्डी में मुंग की डाक लगा रहे मार्केटिंग संचालक जगदीश अग्रवाल ने बताया की पटवारी पैसे ले कर कोरे प्रमाण पत्र दे रहे हैं।जो किसान मर चुके हैं उनके नाम से मुंग बोआई का प्रमाण पत्र बनाया जा रहा हैं।इसके साथ ही कई किसानो को बार बार प्रमाण पत्र जारी किये जा रहे हैं।इससे सरकार को लक्ष्य से ज्यादा मूंग खरीदना पड़ रहा हैं।वही मण्डी अद्यक्ष दिनेश पटेल का कहना हैं की मरे किसान का नाम सरकारी रिकार्ड में सुधरना चाहिए वही पटवारी को मालूम होता हैं की इलाके में कौन फोत हो चूका हैं फिर भी पटवारी प्रमाण पत्र जारी करता हैं तो यह गहन जाँच का विषय हैं।वही समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी में हो रहे इस भ्रस्टाचार पर कांग्रेस जिला अद्यक्ष पुष्पराज पटेल का कहना हैं की अब सबको समझ आ चुका हैं की कैसे इतनी बार शिवराज सरकार को कृषि कर्मण अवार्ड मिला हैं।पटवारी और राजस्व अमला मिल कर सरकारी पैसो की चांदी काट रहा हैं।वही पिपरिया में तो ऐसे प्रमाण पत्र भी मिले जिनको उन पटवारियों ने जारी किया हैं जिनका महीनो पहले तबादला हो चूका हैं।
Leave a Comment