पिपरिया में चलती ट्रेन में युवती की मौत....होटल में मिला वृद्ध का शव

पिपरिया में चलती ट्रेन में युवती की मौत....होटल में मिला वृद्ध का शव


पिपरिया--जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस से गुजरात जा रही 22 साल की युवती की पिपरिया के पास अचानक मौत हो गई।युवती के शव को पिपरिया स्टेशन पर उतारा गया हैं।परिजनों के अनुसार युवती कीडनी की बीमारी से पीड़ित थी।जिसको इलाज के लिए गुजरात ले जा रहे थे।
होटल के कमरे में मिला वृद्ध का शव:--पिपरिया के वंश होटल के कमरा नंबर 107 में 70 वर्ष के महेंद्र सिंह गोहिया का शव मिला हैं।गोहिया होटल में 4 साल से रह रहे थे।पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी हैं।

No comments

Powered by Blogger.