कीटनाशक दुकानदार अमानक उड़दा का बीज पैक कर बेच रहे

कीटनाशक दुकानदार अमानक उड़दा का बीज पैक कर बेच रहे


पिपरिया-:-इन दिनों कीटनाशक दवा विक्रेता अमानक उड़दा का बीज पैक कर किसानो को ऊँचे दामो पर बेच रहे हैं।यह उड़द को किसानो से ही खरीद कर फ़िल्टर करा लिया करते हैं।वही आकर्षक पैकिंग में पैक कर इस अमानक बीज को किसानो को नामी कंपनी का हाइब्रीड बीज बताया जाता हैं।उसके बाद सामान्य उड़द फसल को कई गुना दाम वसूल कर बेच दिया जाता हैं।इस गौरख धंधे की जानकारी कृषि विभाग को हैं परंतु मिलीभगत के चलते कोई कार्यवाही नहीं हुआ करती हैं।वही बीज विकास निगम भी नकली टैग पैक पर कोई कार्यवाही नहीं किया करता हैं।वही दुसरी ओर प्रशासनिक अधिकारी भी इस काले व्यापार पर आँख मूंद कर बैठे हुए हैं।

No comments

Powered by Blogger.