अब मण्डी पहुंचे विधायक जी जब ग़दर ख़त्म हो गई
अब मण्डी पहुंचे विधायक जी जब ग़दर ख़त्म हो गई
पिपरिया-समर्थन मूल्य पर हुई मूंग की खरीदी को लेकर पिछले कई दिनों से पिपरिया मण्डी में ग़दर का माहौल बना हुआ हैं। पिछले दिनों कई किसान अपनी उपज को बेचने को लेकर काफी परेशान दिखाई दिए हैं।इस दौरान किसानो को अपने जनप्रतिनिधियों की कमी साफ नजर आई।बनखेडी ब्लाक के किसानो ने भी आंदोलन करते हुए कहा की उनकी मूंग बनखेडी में ही खरीदी जाये।क्योंकी 20 किलोमीटर दूर बारिश के मौसम में उनको मूंग बेचने के लिए पिपरिया आना पड़ता हैं।इस मांग पर भी जनप्रतिनिधीयों ने कोई तव्वजो नहीं दी शासन स्तर पर बनखेडी में मूंग खरीदी को किसानो के आंदोलन के बाद मंजूरी मिल सकी। परंतु सोमवार को जब सबको पता रहा की मंडी में ईद की छूट्टी रहेगी तब स्थानीय विधायक ठाकुर दास नागवंशी ने मंडी पहुँच कर किसानो के हाल चाल जाने वही किसानो की माने तो जब मंडी में अन्नदाता परेशान था तब विधायक जी का कोई अता पता नहीं था।इस दौरान किसानो से समर्थन मूल्य पर मुंग खरीदने के लिए कई नियम लागु किये गए थे। परंतु विधायक जी ने उस दौरान कोई खोज खबर किसानो की नहीं ली।वही किसानो का कहना हैं की उम्मीद हैं की मंगलवार को भी विधायक जी मण्डी पहुँच कर किसानो के हाल चाल जानेंगें। वही मण्डी में इस समय दलाल मूंग खरीदी को लेकर सक्रीय है।इन दलालो से भी किसान को छुटकारा दिलाने के लिए विधायक जी का हर दिन मंडी में दौरा होना जरूरी हैं।
पिपरिया-समर्थन मूल्य पर हुई मूंग की खरीदी को लेकर पिछले कई दिनों से पिपरिया मण्डी में ग़दर का माहौल बना हुआ हैं। पिछले दिनों कई किसान अपनी उपज को बेचने को लेकर काफी परेशान दिखाई दिए हैं।इस दौरान किसानो को अपने जनप्रतिनिधियों की कमी साफ नजर आई।बनखेडी ब्लाक के किसानो ने भी आंदोलन करते हुए कहा की उनकी मूंग बनखेडी में ही खरीदी जाये।क्योंकी 20 किलोमीटर दूर बारिश के मौसम में उनको मूंग बेचने के लिए पिपरिया आना पड़ता हैं।इस मांग पर भी जनप्रतिनिधीयों ने कोई तव्वजो नहीं दी शासन स्तर पर बनखेडी में मूंग खरीदी को किसानो के आंदोलन के बाद मंजूरी मिल सकी। परंतु सोमवार को जब सबको पता रहा की मंडी में ईद की छूट्टी रहेगी तब स्थानीय विधायक ठाकुर दास नागवंशी ने मंडी पहुँच कर किसानो के हाल चाल जाने वही किसानो की माने तो जब मंडी में अन्नदाता परेशान था तब विधायक जी का कोई अता पता नहीं था।इस दौरान किसानो से समर्थन मूल्य पर मुंग खरीदने के लिए कई नियम लागु किये गए थे। परंतु विधायक जी ने उस दौरान कोई खोज खबर किसानो की नहीं ली।वही किसानो का कहना हैं की उम्मीद हैं की मंगलवार को भी विधायक जी मण्डी पहुँच कर किसानो के हाल चाल जानेंगें। वही मण्डी में इस समय दलाल मूंग खरीदी को लेकर सक्रीय है।इन दलालो से भी किसान को छुटकारा दिलाने के लिए विधायक जी का हर दिन मंडी में दौरा होना जरूरी हैं।
Leave a Comment