मंडी अद्यक्ष एवम् मार्केटिंग संचालक ने खरीदी मूंग

मंडी अद्यक्ष एवम् मार्केटिंग संचालक ने खरीदी मूंग






पिपरिया--मंडी परिसर में सरकारी समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी मार्केटिंग सोसायटी कर रही हैं।शुक्रवार को मंडी बन्द रहने से सैकड़ो किसान परेशान हो गए थे।शनिवार को मण्डी अद्यक्ष दिनेश पटेल और मार्केटिंग संचालक जगदीश अग्रवाल ने खरीदी की कमान अपने हाथो में ली।जिसके बाद किसानो की मूंग खरीदी गई।अद्यक्ष और संचालक  ने मण्डी के शेडो पर हर किसान के ढेर पर पहुँच कर किसानो की समस्या का निराकरण कर मूंग खरीदी करी।वही मण्डी में इन दिनों मूंग की दलाली करने वाले भी सक्रिय रहे।मंडी में डाक के दौरान यह दलाल पूरे समय सक्रिय रहे।यह दलाल किसानो का नेता बन अपनी मूंग को बेचने की जुगत लगाते रहे।वही राज्य सरकार ने मूंग की फसल की खरीदी 30 जुलाई तक कर दी हैं।
mung khaldi

No comments

Powered by Blogger.