पिपरिया में सिर्फ गरीब दुकानदारों को परेशान कर रहा "खाद्य विभाग"

पिपरिया में सिर्फ गरीब दुकानदारों को परेशान कर रहा "खाद्य विभाग" 



पिपरिया--शहर में हर महीना वसूली करने आने वाला जिला खाद्य विभाग सिर्फ गरीब दुकानदारों को ही परेशान कर रहा हैं।शुक्रवार शाम को खाद्य एवम् ओषधी विभाग ने फुटपाथ पर दूध बेचने वालो के सेम्पल लिए वही कुछ छोटे किराना दुकानदारों की दुकान से भी सैम्पलिंग की गई। वही हर बार की तरह इस बार भी बड़े दुकानदारों को छोड़ दिया गया।जबकी शहर में मंगलवारा बाजार में ही कई दुकानदार बिना किसी पैकिंग और एक्सपायरी डेट के खाद्य सामग्री बेंची जा रही हैं। वही छोटे दुकानदारो की माने तो उनके साथ ही हमेशा अन्याय किया जाता हैं चाहे अतिक्रमण हो या फिर खाद्य सैम्पलिंग हो सभी को हमारी ही दुकान दिखती हैं।वही सूत्रों की माने तो जिला खाद्य विभाग शहर की मीलों और बड़े दुकानदारों से हर महीना बड़ी रकम लेता हैं इसके चलते ही इन प्रतिष्ठानों को छोड़ दिया जाता हैं। वही कार्यवाही का दिखावा छोटे दुकानदारों पर कर दिया जाता हैं।

No comments

Powered by Blogger.