"साहब" फुर्सत मिले तो सरकारी अस्पताल के कूलर-पंखे भी चालू करा दें
पिपरिया--जिस तन्मयता से "साहब"आप पिपरिया में गरीब का अतिक्रमण हटवाने में लगे हैं यदी
उसमें से समय मिले तो पिपरिया के सरकारी अस्पताल का दौरा भी करके जनता को दिखा दें। दरअसल 47 डिग्री की इस गर्मी में जंहा आपकी सरकारी गाड़ियों में तक AC चल रहा हैं तो वही सरकारी अस्पताल में मरीज पंखा- कूलर चालू होने की राह तांक रहे हैं। गरीब जनता आप जैसे "साहब" लोगों के अस्पताल के दौरे से बहुत उम्मीद लगाये हुए बैठी हैं। क्योंकी आप ही इस शहर के इतिहास में सबसे ज्यादा संवेदंशील "अधिकारी" बनकर आएं हैं।आप ने आते ही शहर की रोड़ों को अतिक्रमण मुक्त कर "गरीबों" को खदेड़ दिया हैं।दरअसल सरकारी अस्पताल की इस दुर्दशा की ओर शहर के समाजसेवी सुखदेव सिंह कलौटी की फेसबुक पोस्ट ने सभी का धयान आकर्षण किया हैं।जिसमे फोटो के माध्यम से बताया गया हैं की किस तरह से सरकारी अस्पताल के कूलर -पंखे बन्द पड़े हैं।वही कूलरों में तो कचरा भरा पड़ा हुआ हैं। इससे अस्पताल में आने वाले और भर्ती मरीज परेशान हो रहे हैं।
परंतु प्रबन्धन इनको नहीं सुधरवा पा रहा हैं।दुसरी ओर इलाके के जनप्रतिनिधियों को अस्पातल का सामान्य दौरा करने की फुर्सत नहीं मिल पा रही हैं।जनता और अस्पताल स्टाफ की माने तों यंहा पर नेताओ के जन्म दिन और पुण्य तिथि पर ही हमारे जनप्रतिनिधी मरीजों को कुछ बांटते हुए फोटो खिंचवाते जरूर दिख जाते हैं।
Leave a Comment