पिपरिया में आईपीएल पर दांव लगाने वालों को पुलिस ने धरा
Ipl-satta
पिपरिया--इस बार के आईपीएल क्रिकेट को शुरू हुए तो काफी दिन हो चुके हैं परंतु पिपरिया की मंगलवारा पुलिस अब जागी हैं।पुलिस सूत्रों पर विश्वास करे तो देर शाम मंगलवारा पुलिस ने आईपीएल पर दांव लगाने वाले करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों को थाने में बैठा कर रखा गया हैं।इन लोगो के मोबाईल कॉल डिटेल को खंगाला जा रहा हैं।जब पुलिस ने इन सब से आईपीएल पर दांव लगाने की बात कही तो इन सब ने आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर दिया जिसके बाद कई लोगो के मोबाईल थाने में रखवा कर उनको छोड़ दिया गया हैं।वही पुलिस अभी तक किसी खाईवाल तक नहीं पहुँच सकी हैं।चूंकी मंगलवारा थाने में हॉल ही में प्रभारी बदला हैं इसके चलते निचले स्टाफ ने जिनको भी पकड़ा टी आई यादव उनसे ही पूछताछ कर रहे हैं।वही निचला स्टाफ कई लोगों को जबरदस्ती ही पकड़ कर ले आया हैं।गौरतलब हैं की मंगलवारा थाने के जिस निचले स्टाफ पर ti बेहद भरोसा कर रहे हैं उस स्टाफ का क्रिया कलाप बस्ती में ठीक नहीं हैं।इसके चलते ही आईपीएल के खाई बाज पुलिस कार्यवाही के पहले ही अंडर ग्राउंड हो जाया करते हैं।
स्टेशन रोड थाना चुप--
पिपरिया में स्टेशन रोड थाना आईपीएल सट्टा को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं।दरअसल स्टेशन रोड थाने में अभी हाल ही में ti ने आमद दी हैं। और वह इलाके को समझने में ही लगे हुए हैं।जबकी स्टेशन रोड थाने का निचला स्टाफ यंहा चल रही हर अनैतिक गतिविधियों को संचालित करने वालों के संपर्क में रहा करता हैं।सार्वजानिक स्थानों पर इनके साथ पुलिस वाले घूमते हुए देखे जा सकते हैं।जिसके चलते ही यंहा जमकर आईपीएल का सट्टा चल रहा हैं।
Leave a Comment