पिपरिया में जीजा-साले को हुई आजीवन कारावास की सजा
पिपरिया में जीजा-साले को हुई आजीवन कारावास की सजा
पिपरिया :- प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश आर सी चौरसिया की अदालत ने हत्या के एक मामले में आरोपी श्याम भारती 42 वर्ष एवम् देवचंद भारती 29 वर्ष को हत्या का दोषी पाकर सश्रम आजीवन कारावास एवम् जुर्माने से दण्डित किया है ।गौरतलब हैं की 28.06.2014 को पचमढ़ी थाना के अन्तर्गत आने वाले ग्राम घाना में आरोपियों द्वारा फरियादी कमलेश के घर शराब पीकर विवाद के दौरान मारपीट की थी जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी । दोनों आरोपी आपस में जीजा साले लगते हैं । अभियोजन की और से पैरवी अतिरक्त लोकभियोजन अधिकारी सुनील चौधरी ने की हैं।
पिपरिया :- प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश आर सी चौरसिया की अदालत ने हत्या के एक मामले में आरोपी श्याम भारती 42 वर्ष एवम् देवचंद भारती 29 वर्ष को हत्या का दोषी पाकर सश्रम आजीवन कारावास एवम् जुर्माने से दण्डित किया है ।गौरतलब हैं की 28.06.2014 को पचमढ़ी थाना के अन्तर्गत आने वाले ग्राम घाना में आरोपियों द्वारा फरियादी कमलेश के घर शराब पीकर विवाद के दौरान मारपीट की थी जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी । दोनों आरोपी आपस में जीजा साले लगते हैं । अभियोजन की और से पैरवी अतिरक्त लोकभियोजन अधिकारी सुनील चौधरी ने की हैं।
Leave a Comment