पिपरिया में तहसीलदार पर हुआ हमला,सजा भुगत रही आम जनता
पिपरिया में तहसीलदार पर हुआ हमला,सजा भुगत रही आम जनता
पिपरिया--गुरुवार को तहसीलदार वींकी सिंहमारे के नेतृतव में राजस्व अमला जब अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने संघाई गांव पहुंचा तो नदी से 1 ट्रेक्टर ट्राली जप्त किया गया।इस दौरान रेत माफिया ने राजस्व टीम पर हमला कर दिया।महिला तहसीलदार को गली दी और फावड़े से मारने दौड़े तब ही तहसीलदार के ड्राईवर ने बीच में आकर फावड़े का प्रहार झेल लिया।सरकारी ड्राईवर जब्बार खान को सर में 10 टांके लगे हैं। वही तहसीलदार-राजस्व अमले पर हुए इस हमले के बाद तहसील के कर्मचारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक काम बन्द करने की बात कही। इस निर्णय से आम जनता गुरुवार को तहसील में अपने काम के लिए परेशान हुई। इस घटना के बाद जनपद पंचायत कार्यालय सहित रजिस्ट्री कार्यालय एवम् तहसील के कर्मचारियों ने भी विरोध स्वरूप काम बन्द कर दिया।परेशान जनता का कहना हैं की इस मामले में रेत माफिया पर कार्यवाही होनी चाहिए परंतु तहसील में राजसव अमले ने काम बन्द कर जनता को परेशान करने का काम जानबूझकर कर किया हैं। वही सूत्रो की माने तो तहसीलदार को इस तरह की कार्यवाही में पर्याप्त पुलिस बल को साथ ले जाना था परंतु वह मात्र 1 नगर सैनिक के भरोसे ही कार्यवाही करने गांव में निकल गई। जिसके बाद यह घटना हुई हैं। मामले के बाद लोग कह रहे हैं की राजस्व अमला चाहे जब रायल्टी चैक करने निकल पड़ता हैं। इससे प्रशासनिक अमले का प्रभाव कम हो चला हैं। वही अंदर की वही बात यह हैं की पुलिस के पर्याप्त अमले के बिना राजस्व अमले को मौके पर जाने की अदादत हो चली हैं। माइनिंग विभाग की मिलीभगत से भी अवैध उत्खनन करने वालो के हौसले बुलंद हो चले हैं।पुलिस अधिकारियो का कहना हैं की यदी राजस्व अमला सुचना देकर कार्यवाही करने जाता तो अच्छा होता।
पिपरिया--गुरुवार को तहसीलदार वींकी सिंहमारे के नेतृतव में राजस्व अमला जब अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने संघाई गांव पहुंचा तो नदी से 1 ट्रेक्टर ट्राली जप्त किया गया।इस दौरान रेत माफिया ने राजस्व टीम पर हमला कर दिया।महिला तहसीलदार को गली दी और फावड़े से मारने दौड़े तब ही तहसीलदार के ड्राईवर ने बीच में आकर फावड़े का प्रहार झेल लिया।सरकारी ड्राईवर जब्बार खान को सर में 10 टांके लगे हैं। वही तहसीलदार-राजस्व अमले पर हुए इस हमले के बाद तहसील के कर्मचारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक काम बन्द करने की बात कही। इस निर्णय से आम जनता गुरुवार को तहसील में अपने काम के लिए परेशान हुई। इस घटना के बाद जनपद पंचायत कार्यालय सहित रजिस्ट्री कार्यालय एवम् तहसील के कर्मचारियों ने भी विरोध स्वरूप काम बन्द कर दिया।परेशान जनता का कहना हैं की इस मामले में रेत माफिया पर कार्यवाही होनी चाहिए परंतु तहसील में राजसव अमले ने काम बन्द कर जनता को परेशान करने का काम जानबूझकर कर किया हैं। वही सूत्रो की माने तो तहसीलदार को इस तरह की कार्यवाही में पर्याप्त पुलिस बल को साथ ले जाना था परंतु वह मात्र 1 नगर सैनिक के भरोसे ही कार्यवाही करने गांव में निकल गई। जिसके बाद यह घटना हुई हैं। मामले के बाद लोग कह रहे हैं की राजस्व अमला चाहे जब रायल्टी चैक करने निकल पड़ता हैं। इससे प्रशासनिक अमले का प्रभाव कम हो चला हैं। वही अंदर की वही बात यह हैं की पुलिस के पर्याप्त अमले के बिना राजस्व अमले को मौके पर जाने की अदादत हो चली हैं। माइनिंग विभाग की मिलीभगत से भी अवैध उत्खनन करने वालो के हौसले बुलंद हो चले हैं।पुलिस अधिकारियो का कहना हैं की यदी राजस्व अमला सुचना देकर कार्यवाही करने जाता तो अच्छा होता।
Leave a Comment