पिपरिया में वेयर हॉउस मालिक पर तानी पिस्तौल
पिपरिया में वेयर हॉउस मालिक पर तानी पिस्तौल
पिपरिया-मंगलवार को रात के करीब 9:30 मिनिट के आसपास हाथवांस के खेड़ापति मन्दिर के पास बाईक सवार 2 युवकों ने वेयर हाउस मालिक प्रशांत राय पर उस समय पिस्तौल तान दी जब वह tvs शो रूम से अपने घर जा रहे थे।राय ने मंगलवारा थाने पहुँच कर इस बात की शिकायत दर्ज कराते हुए कहा हैं की नकाब पोश बाइक सवार 2 युवको ने पहले उनके चक्कर काटे फिर रास्ता रोकते हुए एक लड़के ने पिस्तौल ताने युवक से कहा की कर फायर परंतु इस दौरान केवल पिस्तौल का घोडा गिरने की आवाज आई लेकिन गोली नहीं चली।जिसके बाद वह बाइक सवार भाग खड़े हुए।इस घटना के बाद प्रशांत राय ने मंगलवारा थाने आकर अपनी रिपोर्ट लिखवाई हैं। वही टीआई लवकुश शर्मा का कहना हैं की इस मामले की जाँच की जा रही हैं।टीआई के अनुसार पुलिस फरियादी के बताये हुए घटना स्थल से सबूत जुटा रही हैं।इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं।गौरतलब हैं की पिछले 1 साल से हाथवंस आपराधिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनता जा रहा हैं।जनता कहना हैं की यदी पुलिस ने समय रहते यंहा सख्ती नहीं की तो किसी भी दिन यंहा बड़ी गैंगवार हो सकती हैं।
पिपरिया-मंगलवार को रात के करीब 9:30 मिनिट के आसपास हाथवांस के खेड़ापति मन्दिर के पास बाईक सवार 2 युवकों ने वेयर हाउस मालिक प्रशांत राय पर उस समय पिस्तौल तान दी जब वह tvs शो रूम से अपने घर जा रहे थे।राय ने मंगलवारा थाने पहुँच कर इस बात की शिकायत दर्ज कराते हुए कहा हैं की नकाब पोश बाइक सवार 2 युवको ने पहले उनके चक्कर काटे फिर रास्ता रोकते हुए एक लड़के ने पिस्तौल ताने युवक से कहा की कर फायर परंतु इस दौरान केवल पिस्तौल का घोडा गिरने की आवाज आई लेकिन गोली नहीं चली।जिसके बाद वह बाइक सवार भाग खड़े हुए।इस घटना के बाद प्रशांत राय ने मंगलवारा थाने आकर अपनी रिपोर्ट लिखवाई हैं। वही टीआई लवकुश शर्मा का कहना हैं की इस मामले की जाँच की जा रही हैं।टीआई के अनुसार पुलिस फरियादी के बताये हुए घटना स्थल से सबूत जुटा रही हैं।इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं।गौरतलब हैं की पिछले 1 साल से हाथवंस आपराधिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनता जा रहा हैं।जनता कहना हैं की यदी पुलिस ने समय रहते यंहा सख्ती नहीं की तो किसी भी दिन यंहा बड़ी गैंगवार हो सकती हैं।
Leave a Comment