पिपरिया के निदान हॉस्पिटल में हंगामा
पिपरिया के निदान हॉस्पिटल में हंगामा
पिपरिया--शहर के एक लौते निजी निदान हॉस्पिटल में आज सुबह उस समय हंगामा मच गया जब एक मरीज के परिजनों के साथ हॉस्पिटल स्टाफ ने मारपीट कर दी।दरअसल मरीज के परिजन मरीज की फ़ाइल लेकर दवाई की पूछ ताछ करने गए थे।इस दौरान हॉस्पिटल के काउंटर पर तैनात स्टाफ ने कहा की यह फाइल तुम्हारे पास कैसे आई।मरीज के परिजनों ने कहा की यह फ़ाइल अस्पताल ने ही दी हैं।इस दौरान स्टाफ और परिजनों के बीच तीखी बहस भी हुई तभी निदान अस्पताल के एक स्टाफ ने मरीज के परिजनों के साथ मारपीट भी कर दी।इस घटना के बाद बीच बचाव कर रहे निदान हॉस्पिटल के मालिक और डॉ.के जी बिसानी के साथ भी मरीज के परिजनों ने बदसलूकी की हैं।इस बात की लिखित शिकायत डॉ.बीसनी ने मंगलवारा थाने में की हैं।गौरतलब हैं की निदान हॉस्पिटल में पहले भी कई बार मरीजों के परिजन और अस्पताल प्रबंधन के बीच हुज्जत हो चुकी हैं।जनता का कहना हैं की वैसे ही मरीज के परिजन मानसिक रूप परेशान रहते हैं।ऐसे में अस्पताल प्रबंधन को उनसे प्यार से बात करना चाहिए।
पिपरिया--शहर के एक लौते निजी निदान हॉस्पिटल में आज सुबह उस समय हंगामा मच गया जब एक मरीज के परिजनों के साथ हॉस्पिटल स्टाफ ने मारपीट कर दी।दरअसल मरीज के परिजन मरीज की फ़ाइल लेकर दवाई की पूछ ताछ करने गए थे।इस दौरान हॉस्पिटल के काउंटर पर तैनात स्टाफ ने कहा की यह फाइल तुम्हारे पास कैसे आई।मरीज के परिजनों ने कहा की यह फ़ाइल अस्पताल ने ही दी हैं।इस दौरान स्टाफ और परिजनों के बीच तीखी बहस भी हुई तभी निदान अस्पताल के एक स्टाफ ने मरीज के परिजनों के साथ मारपीट भी कर दी।इस घटना के बाद बीच बचाव कर रहे निदान हॉस्पिटल के मालिक और डॉ.के जी बिसानी के साथ भी मरीज के परिजनों ने बदसलूकी की हैं।इस बात की लिखित शिकायत डॉ.बीसनी ने मंगलवारा थाने में की हैं।गौरतलब हैं की निदान हॉस्पिटल में पहले भी कई बार मरीजों के परिजन और अस्पताल प्रबंधन के बीच हुज्जत हो चुकी हैं।जनता का कहना हैं की वैसे ही मरीज के परिजन मानसिक रूप परेशान रहते हैं।ऐसे में अस्पताल प्रबंधन को उनसे प्यार से बात करना चाहिए।
Leave a Comment